लॉरेंस बिश्नोई और उसके पुराने साथी गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा के बीच गहरी अदावत चल रही है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इंदरप्रीत पैरी की हत्या करवाई, जिसे गैंग का गद्दार बताया था. गोल्डी ने लॉरेंस गैंग को धमकी देते हुए कहा कि वे उसकी टीम को मार सकते हैं, अब लॉरेंस गैंग से पलटवार आया है.