HR88B8888 नंबर प्लेट की 1.17 करोड़ में नीलामी जीतने वाले कारोबारी की संपत्ति और आय की जांच होगी. हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने में बोली लगाने वाले की संपत्ति और आय की जांच कराने की घोषणा की है. हिसार के कारोबारी सुधीर ने इस नंबर प्लेट के लिए 1.17 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली लगाई, लेकिन भुगतान नहीं किया.