दिल्ली-एनसीआर गैस के चेंबर में तब्दील हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण मामले में ग्रैप-3, ग्रैप-4 को लागू करने में देरी पर दिल्ली सरकार फटकार लगाई है. आपने तीन दिन तक इंतजार क्यों किया? अधिकांश स्थानों पर AQI 400 से अधिक है. वायु गुणवत्ता 12 तारीख को ही “गंभीर” हो गई थी. आपको ग्रैप को लागू करने के लिए 3 दिन क्यों लगे. अब अगर AQI 400 से नीचे भी आता है तो भी हम आपको ग्रैप-4 को वापस लेने की अनुमति नहीं देंगे. हम यही आदेश देने का प्रस्ताव रखते हैं. आप न्यायालय की अनुमति के बिना ग्रैप 4 को वापस नहीं लेंगे.
गौरतलब है कि प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है, जिसे देखते हुए दिल्ली में आज से GRAP-4 लागू कर दिया गया है, लेकिन इसका असर होता फिलहाल तो दिखाई नहीं दे रहा है. रविवार को AQI 450 तक पहुंचने के बाद GRAP 4 लागू करने का फैसला किया गया, लेकिन आज सुबह स्थिति और बिगड़ गई और द्वारका व नजफगढ़ समेत कई जगहों पर AQI 500 और उसके करीब पहुंच चुका है. दिल्ली के औसत AQI की बात करें तो ये भी 481 तक पहुंच गया है. एनसीआर का हाल भी कुछ ऐसा ही हैं. नोएडा में AQI 384, गाजियाबाद में 400, गुरुग्राम में 446 और फरीदाबाद में 336 दर्ज किया गया. दिल्ली में 9वीं तक के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चल रही है तो वहीं कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम को लेकर सरकार आज फैसला ले सकती है.
LIVE UPDATES:
दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी, फ्लाइट्स नहीं हो पा रही लैंड
- कम विजिबिलिटी के चलते जयपुर डायवर्ट हो रही फ्लाइट्स
- अब तक 8 फ्लाइट डायवर्ट होकर पहुंची जयपुर
- एक इंटरनेशनल और 7 घरेलू फ्लाइट हुई डायवर्ट
- एयर इंडिया की वाशिंगटन से दिल्ली फ्लाइट AI-104
- एयर इंडिया की इंदौर से दिल्ली फ्लाइट AI-2914
- एयर इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट AI-2810
- एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली फ्लाइट AI-852
- स्पाइसजेट की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट SG-136
- अकासा एयर की पुणे से दिल्ली फ्लाइट QP-1607
- एयर इंडिया की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट AI-818
- इंडिगो की मुम्बई से दिल्ली फ्लाइट 6E-333 हुई डायवर्ट
- दिल्ली ATC से क्लीयरेंस मिलने पर वापस जा सकेंगी फ्लाइट्स
भारत में लगातार बढ़ते फॉग से विमान सेवा प्रभावित हुईं
- भारत के विभिन्न एयरपोर्टों पर विजिबिलिटी कम होने से यात्री परेशान.
- रविवार को 26% इंडिगो फ्लाइट्स देरी से पहुंची.
- रविवार को 43% एयर इंडिया फ्लाइट्स लेट हुई.
- रविवार को स्पाइसजेट की 34% उड़ानें देरी हुई.
Video : दिल्ली की हवा में ऐसा जहर, India Gate भी गायब!
Video : दिल्ली की हवा में ऐसा जहर, India Gate भी गायब!
प्रदूषण पर केंद्र सरकार सिर्फ राजनीति कर रही : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी
पराली जलाने के कारण वायु गुणवत्ता के खतरनाक स्तर तक खराब होने के कारण उत्तर भारत चिकित्सकीय आपात स्थिति का सामना कर रहा है. भाजपा नीत केंद्र सरकार केवल राजनीति कर रही है, पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है.
बीजेपी नेता बांट रहे हैं मेट्रो के बाहर मास्क
Video : Delhi Air Pollution: Delhi Metro के बाहर मास्क बांट रहे हैं BJP नेता
गुरुग्राम में धुंध की परत
हरियाणा में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होने के कारण गुरुग्राम शहर में धुंध की परत छाई हुई है.
जब AQI 300 पार किया था तो ग्रैप -3 लागू क्यों नहीं किया: SC
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि जब AQI 300 पार किया था तो ग्रैप -3 लागू क्यों नहीं किया. आप ऐसे मामले में रिस्क कैसे ले सकते
कहीं दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर ना बन जाए दिल्ली :SC में याचिकाकर्ता
14 नवंबर को एमाइकस ने दिल्ली मे खतरनाक होते प्रदूषण को लेकर SC से जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा था कि आज हम गंभीर स्थिति में हैं. सरकार ने अभी तक कोई ठोस उपाय नहीं किया. हमें दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर नहीं बनने देना चाहिए. पिछली सुनवाई में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए कहा था कि प्रदूषण से जुड़े मामले में जबतक कठोर फैसला नहीं लिया जाएगा, कुछ नहीं होने वाला.
कहीं दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर ना बन जाए दिल्ली :SC में याचिकाकर्ता
14 नवंबर को एमाइकस ने दिल्ली मे खतरनाक होते प्रदूषण को लेकर SC से जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा था कि आज हम गंभीर स्थिति में हैं. सरकार ने अभी तक कोई ठोस उपाय नहीं किया. हमें दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर नहीं बनने देना चाहिए. पिछली सुनवाई में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए कहा था कि प्रदूषण से जुड़े मामले में जबतक कठोर फैसला नहीं लिया जाएगा, कुछ नहीं होने वाला.
दिल्ली के नजफगढ़ में AQI 500 पार
गैस चैंबर बनी दिल्ली, AQI 500 पार
दिल्ली सरकार प्रदूषण को लेकर क्या कदम उठा रही, बताए : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि दिल्ली सरकार बताए कि ग्रेप की गाइडलाइन क्या है ? ग्रेप को लागू करने के लिए कौन मॉनिटर कर रहा है . प्रदूषण कम करने को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं ? सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि जब AQI 401 12 नवंबर को पार कर गया था, लेकिन तीन दिनों के बाद ग्रेप 3 क्यों लागू किया गया. दिल्ली सरकार ने कहा कि हमने ग्रेप 4 लागू कर दिया है.
ग्रैप-3 पहले लागू क्यों नहीं किया : सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली सरकार से सवाल
दिल्ली-एनसीआर गैस के चेंबर में तब्दील हो गया है. वहीं दिल्ली-एनसीआर मे बढ़ रहे वायु प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि ग्रैप-3 पहले लागू क्यों नहीं किया. आप रिस्क कैसे ले सकते हैं.