बेवफाई के शक में पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

आरोपी साजिद कुछ समय पहले मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था. फिलहाल उसके पास कोई रोजगार नहीं है. बेवफाई के शक में उसने अपनी पत्नी को मार डाला.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बेवफाई के शक में पत्नी की चाकू गोदकर हत्या

दिल्ली के जाफ़राबाद इलाके में बेवफाई के शक में एक महिला की उसके पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस को रात में 1 बजकर 6 मिनट पर इस घटना की सूचना मिली. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक जाफ़राबाद के मौजपुर में विजय मोहल्ला के गली नंबर-3 में एक शख्स ने अपनी पत्नी को चाकू मार दिया. मृतक महिला का नाम निशा है और आरोपी का नाम साजिद है. साजिद पर पत्नी निशा पर चाकुओं से हमला करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- असम के डिब्रूगढ़ बड़ा सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्‍कर में परिवार के 7 लोगों की मौत

पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या

सामने आई जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त निशा अपने घर पर ही मौजूद थी. उसके पति साजिद ने उस पर कई बार चाकू से वार किया. घायल हालत में उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की गर्दन, छाती और बाएं हाथ पर चाकू के घाव पाए गए हैं. मारपीट और हमले के दौरान निशा की 
11 साल की बेटी ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की, इस दौरान उसके हाथ पर भी तेज चोट लग गई.

बेटियों के सामने पत्नी को बेरहमी से मारा

निशा और साजिद की दो बेटियां हैं, जिनमें एक की उम्र 11 साल और दूसरी की उम्र 7 साल है. घटना के समय दोनों बच्चियां घर में ही मौजूद थीं. वहीं आरोपी साजिद कुछ समय पहले मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था. फिलहाल उसके पास कोई रोजगार नहीं है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

बेवफाई के शक में ले ली जान

जानकारी के मुताबिक साजिद को अपनी पत्नी निशा के चरित्र पर शक था.उसे लगता था कि निशा उसके साथ बेवफाई कर रही है. इसी वजह से उसने उसे चाकू से वार कर मार दिया. पुलिस ने साजिद को गिरफ्तार करने केसाथ ही हदत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement


ये भी पढ़ें- लगातार बारिश के बाद दिल्ली का अधिकतम तापमान गिरा, एयर क्वालिटी साल के सबसे बेहतर स्तर पर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: 243 Seats पर लड़ने की बात करके Chirag Paswan ने NDA को ही टेंशन दे दी है?
Topics mentioned in this article