दिल्ली हाईकोर्ट ने छेड़छाड़ की FIR की रद्द, आरोपी से दो कम्प्यूटर, प्रिंटर दान करने कहा

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने छेड़छाड ( Molestation) की एक एफआईआर (FIR) को रद्द कर दिया है. पीड़ित और आरोपी दोनों ने आपस में समझौता होने की बात कही है. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को दिल्ली नगर निगम के दो स्कूल में दो कम्प्यूटर (Computer) और प्रिंटर दान करने का आदेश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिल्ली हाईकोर्ट ने छेडछाड़ की एपआीआर को रद्द कर दिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने घरेलू सहायिका से छेड़छाड ( Molestation) के एक आरोपी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी (FIR) रद्द कर दी है, लेकिन उसे दो सप्ताह में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के दो स्कूल में दो कम्प्यूटर और प्रिंटर दान करने का आदेश दिया है. अदालत ने उल्लेख किया कि याचिकाकर्ता और शिकायतकर्ता के बीच समझौता हो गया है, लेकिन उसने याचिकाकर्ता को ‘समाज के भले के लिए कुछ करने'' का निर्देश दिया, क्योंकि इस मामले के कारण पुलिस समेत सरकारी संसाधनों पर अनावश्यक अतिरिक्त बोझ पड़ा.

न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने कहा है कि उन्होंने अपनी इच्छा से बिना किसी धमकी, बल या जबरदस्ती के उपरोक्त समझौता किया है. मेरा मानना है कि मामला दर्ज करने और वापस लेने की प्रक्रिया में पूरे पुलिस तंत्र को काम करना पड़ा और पुलिस का अहम समय इसमें लगा. राज्य के संसाधनों पर अनावश्यक रूप से अधिक बोझ डाला गया, इसलिए याचिकाकर्ता को समाज के भले के लिए कुछ अच्छा सामाजिक कार्य करना चाहिए.''

हाईकोर्ट ने ने कहा, ‘समझौता होने और उपरोक्त कारणों से, प्राथमिकी और उसके बाद होने वाली कार्यवाही को रद्द किया जाता है, बशर्ते याचिकाकर्ता (पुरुष) दो सप्ताह में एमसीडी के दो स्कूल में प्रिंटर के साथ दो नए एवं पूरी तरह काम करने वाले डेस्कटॉप कम्प्यूटर मुहैया कराए.' एमसीडी के वकील ने कहा कि वह उन दो स्कूलों का ब्योरा देंगे, जहां डेस्कटॉप उपलब्ध कराए जाने हैं.

Advertisement

अदालत ने जांच अधिकारी को इस मामले पर नजर रखने और उसके समक्ष अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. उसने अधिकारी को निर्देश दिया कि अगर अनुपालन रिपोर्ट दाखिल नहीं की जाती है और डेस्कटॉप उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो उसके सामने फाइल पेश की जाए. याचिकाकर्ता ने दक्षिणी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के लिए इस साल की शुरुआत में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

Advertisement

प्राथमिकी के मुताबिक, महिला पुरुष के घर घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी और 30 अप्रैल को याचिकाकर्ता के घर में एक जश्न था. शिकायत के अनुसार, उस रात देर होने के कारण महिला याचिकाकर्ता के घर में घरेलू सहायक के लिए बने कमरे में रुक गई थी, लेकिन पुरुष उसके कमरे में कथित तौर पर पहुंचा, उसने उसे गले लगाने का प्रयास किया और उसे बीयर पीने की पेशकश की. बहरहाल, अदालत को बाद में बताया कि दोनों पक्षों ने जून में समझौता कर लिया और दावा किया कि ‘भाषा संबंधी गंभीर बाधा' के कारण कुछ गलतफहमी हुई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: भगवा चोला पहन मजार पर की तोड़फोड़, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

लोकसभा से कांग्रेस के चार सदस्य निलंबित, संसद के मानसून सत्र के दौरान हंगामे को लेकर कार्रवाई

Monkeypox के लिए इस Vaccine को EU ने दी मंजूरी, Smallpox से बचाव में आती है काम

'आरे' जंगल में पेड़ काटने की तस्‍वीरें आई सामने, 2 एक्टिविस्‍ट को हिरासत में लेने की खबर

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?
Topics mentioned in this article