कोविड मरीज के संपर्क में आए व्यक्ति में लक्षण न दिखे तो टेस्टिंग की जरूरत नहीं : दिल्ली के मंत्री

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचित किया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए हैं. देश में एक्टिव केस 2,14,004 हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता
नई दिल्ली:

कोरोना के खतरे के बीच देश की राजधानी दिल्ली में भी सतर्कता बरती जा रही है. कोरोना के नए वैरेएंट ओमिक्रॉन के भी कई केस सामने आए हैं. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री (Delhi Health Minister) सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने बुधवार को कोरोना जांच के संबंध में एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो और उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं तो कोरोना जांच कराने की कोई जरूरत नहीं है. 

जैन ने इस संबंध में ट्वीट किया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन के अनुसार, यदि आप किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, लेकिन आपको कोई लक्षण नहीं है तो आपको टेस्ट कराने की कोई आवश्यकता नहीं है.  घबराए नहीं, खुद को आइसोलेट कर लें और अपने बुखार एवं ऑक्सीजन लेवल की जांच नियमित रूप से घर पर ही करते रहें.  

Advertisement

गोवा से मुंबई पहुंचे कॉर्डेलिया क्रूज के 143 और यात्री कोरोना संक्रमित, 1827 यात्री थे सवार 

इस बीच दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के क्वारंटीन पीरियड के समय को 14 दिनों से घटाकर 7 दिन कर दिया है.  बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचित किया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए हैं. देश में एक्टिव केस 2,14,004 हैं. ओमिक्रॉन  के 2135 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 828 ठीक हो गए हैं.  महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, जो क्रमश: 653 और 464 हैं. पिछले 24 घंटे में 4,82,551 लोग ठीक हुए हैं और 524 की जान गई है.

Advertisement

देश में ओमिक्रॉन से पहले मरीज की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये नई गाइडलाइन

Featured Video Of The Day
Budget 2025 का सम्पूर्ण निचोड़, अर्थ जगत के सबसे बड़े दिग्गजों से समझिए बजट 2025 | Nirmala Sitharaman
Topics mentioned in this article