दिल्ली सरकार ने ट्रक और मझोले ढुलाई के वाहनों की आवाजाही पर नवंबर से फरवरी के बीच लगाई पाबंदी

सर्दी के मौसम में प्रदूषण में इजाफा होने की आशंका को ध्‍यान में रखते हुए दिल्‍ली सरकार ने एक नवंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक दिल्‍ली क्षेत्र में भारी और मध्‍यम माल वाहनों के प्रवेश पर बैन लगा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्ली सरकार ने ट्रक और मझोले ढुलाई के वाहनों की आवाजाही पर नवंबर से फरवरी के बीच लगाई पाबंदी
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए दिल्‍ली सरकार ने नवंबर से फरवरी के बीच ट्रक और मझोले ढुलाई के वाहनों की शहर में एंट्री पर पाबंदी लगा दी है. सर्दी के मौसम में प्रदूषण में इजाफा होने की आशंका को ध्‍यान में रखते हुए दिल्‍ली सरकार ने एक नवंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक दिल्‍ली क्षेत्र में भारी और मध्‍यम माल वाहनों के प्रवेश पर बैन लगा दिया है. दिल्‍ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिहाज से इसे बड़ा फैसला माना जा रहा है. गौरतलब है क‍ि देश की राजधानी दिल्‍ली को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में स्‍थान मिल चुका है. यहां वैसे तो लभभग पूरे साल प्रदूषण के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन सर्दी के मौसम में हालात बेहद खराब हो जाते हैं. समीपवर्ती राज्‍यों के पराली जलाने के फलस्‍वरूप धुएं के दिल्‍ली पहुंचने, बेरोकटोक चलने वाले निर्माणकार्य, डीजल जनरेटर और वाहनों का धुआं प्रदूषण में इजाफे का कारण बनता है.

दिल्‍ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी केंद्र और दिल्‍ली सरकार को खरीखोटी सुना चुका है. प्रदूषण मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि यह राष्ट्रीय राजधानी है, हम दुनिया को जो संकेत भेज रहे हैं, उसे देखिए. आप इन गतिविधियों को पहले से रोक सकते हैं ताकि गंभीर स्थिति भी न बने.  आप समय रहते कार्यवाही क्यों नही करते है, दिल्ली हर बार यह मुसीबत क्यों झेले. प्रधान न्‍यायाधीश (CJI) ने कहा था,  'आपको पराली जलाने को रोकने के लिए प्रबंधन करना होगा वरना ये बड़ी समस्या बन जाएगी.'

* भारत में COVID-19 केसों में 8.68 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 13,313 नए मामले
* 'हमेशा के लिए भूतपूर्व हो जाएंगे...', महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बागी विधायकों को शिवसेना की चेतावनी
* 'यह विचारधारा की लड़ाई है', राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा

Advertisement

महाराष्ट्र संकट : पार्टी पर उद्धव ठाकरे की पकड़ क्यों कमजोर पड़ती जा रही है?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi-NCR Heavy Rain: Gurugram का जो हाल हुआ, वो क्यों हर शहर को डरा रहा है? | Khabron Ki Khabar