दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में घटिया दवाओं की आपूर्ति की CBI जांच के लिए गृह मंत्रालय से किया अनुरोध

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने ऐसी दवाओं की कथित आपूर्ति की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जो ‘गुणवत्ता मानक जांच’ में विफल हो गयी थीं तथा जिनसे ‘लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है.’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर उससे राष्ट्रीय राजधानी सरकार के अधीन अस्पतालों में घटिया दवाओं की आपूर्ति की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का अनुरोध किया. पिछले सप्ताह दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने ऐसी दवाओं की कथित आपूर्ति की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जो ‘गुणवत्ता मानक जांच' में विफल हो गयी थीं तथा जिनसे ‘लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है.'

सतर्कता निदेशालय द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे गये पत्र में कहा गया है, ‘‘मुझे यह कहने का निर्देश दिया गया है कि ‘खराब गुणवत्ता' वाली ऐसी दवाओं की आपूर्ति पर कार्रवाई केंद्रीय खरीद एजेंसी (सीपीए) तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि पूरी आपूर्ति शृंखला की जांच करने की जरूरत है और उस जांच में विनिर्माताओं से दवा खरीदने वाले एवं उन दवाओं को अस्पतालों (मरीजों) तक पहुंचाने वाले आपूर्तिकर्ता की भूमिका की भी जांच हो.''

उसमें कहा गया है, ‘‘मामले की गंभीरता तथा ‘घटिया गुणवत्ता वाली दवाओं' की आपूर्ति के सिलसिले में कंपनी की मंशा से पर्दा हटाने की जरूरत है.'' उसमें कहा गया है कि इस मामले की आगे की जांच के लिए उसे सीबीआई को सौंपे जाने का अनुरोध किया जाता है.

अधिकारियों के अनुसार जो घटिया दवाएं पायी गयी हैं, उनमें फेफड़े और मूत्रनली के संक्रमण के उपचार में काम आने वाली दवा सेफालेक्सिन शामिल है.

ये भी पढ़ें-:

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action: अवैध निर्माण के विरुद्ध,पीले पंजे ने छेड़ा युद्ध! Yogi | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article