दिल्ली: छात्रा ने पेपर ठीक नहीं होने पर रची छेड़छाड़ और अपहरण की झूठी कहानी

परिजनों की मौजूदगी में छात्रा की काउंसलिंग कराई गई तो हकीकत से पर्दा उठ गया. 14 साल की छात्रा ने पेपर खराब होने पर कहानी गढ़ने की बात कबूल की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पुलिस ने सीसीटीवी की पड़ताल की तो मामला संदिग्ध लगा. (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली :

दिल्ली के भजनपुरा में 10वीं क्लास की छात्रा का एसएसटी का पेपर खराब हुआ तो उसने छेड़छाड़ और अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. यही नहीं कहानी को सच्चा बनाने के लिए छात्रा ने खुद की कलाई भी काट ली. इस घटना की सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने फौरन छेड़छाड़, अपहरण, मारपीट, धारदार हथियार से हमला और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. मामले की छानबीन हुई तो पुलिस को छेड़छाड़ और अपहरण का कोई सबूत नहीं मिला. परिजनों की मौजूदगी में छात्रा की काउंसलिंग कराई गई तो हकीकत से पर्दा उठ गया. 14 साल की छात्रा ने पेपर खराब होने पर कहानी गढ़ने की बात कबूल की है. घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है और अब पुलिस ने केस को बंद करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. 

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की के मुताबिक, 15 मार्च को दोपहर के समय ज्योति नगर थाना पुलिस को एक कॉल मिली थी. कॉलर ने बताया कि एक स्कूली छात्रा को कुछ अज्ञात लोगों ने अगवा कर उसे जख्मी कर दिया है. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन के बाद भजनपुरा थाने का इलाका होने के कारण छात्रा को वहीं पर भेज दिया गया.

छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ मुस्तफाबाद एरिया में रहती है.  बुधवार को वह पेपर देने यमुना विहार के स्कूल आई थी. पेपर देने के बाद वह स्कूल से निकली तो कुछ दूरी पर तीन-चार लड़कों ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर एक लड़के ने उसकी कलाई पर चाकू मार दिया. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने बताया कि वह बेहोश हो गई. उसे होश आया तो उसने खुद को ज्योति नगर के सुनसान इलाके में पाया. बाद में उसने एक महिला की मदद से परिवार को खबर दी. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई. 

Advertisement

छात्रा की हालत देखकर पुलिस ने फौरन मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और सीसीटीवी की पड़ताल की गई तो मामला संदिग्ध लगा.

Advertisement

बाद में छात्रा ने खुद ही पूरे मामले की कहानी गढ़ने की बात स्वीकार कर ली.  छात्रा ने बताया कि जब उसका पेपर खराब हुआ तो उसने परिजनों के डर से सब किया. वह पास की दुकान पर गई. वहां से खाने-पीने की चीज खरीदने के बाद उसने एक ब्लेड लिया. वहां एक स्थान पर बैठकर उसने खुद को जख्मी किया. बाद में वह खुद ही ज्योति नगर पहुंची और महिला की मदद से परिवार को खबर दी. 

Advertisement

पुलिस द्वारा कहानी का खुलासा होने के बाद छात्रा को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. छात्रा ने अपनी गलती स्वीकार की. अब पुलिस ने छात्रा की काउंसलिंग कराने के बाद केस को बंद करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. 

ये भी पढ़ें:

* दिल्ली NCR में झमाझम हुई बारिश, मौसम का बदला मिजाज; टूटा तीन साल का रिकॉर्ड
* Shradha Murder Case: आफताब के खिलाफ आरोप तय करने पर दिल्ली पुलिस की दलील पूरी
* कल नहीं आएगा दिल्ली सरकार का बजट, LG और केजरीवाल सरकार आमने-सामने; 10 बातें

Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?