देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आ चुकी है. महानगर में पिछले 24 घंटे में 39 केस दर्ज किए गए हैं जबकि लगातार दूसरे इस संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर इस समय 0.06 फीसदी है जबकि कोरोना के कारण अब तक 25,082 लोगों की जान जा चुकी है.यहां पर सक्रिय मरीजों की संख्या इस समय 344 है, इसमे से होम आइसोलेशन में 80 मरीज है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.23 फीसदी बनी हुई है जबकि रिकवरी रेट लगातार तीसरे दिन 98.23 फीसदी है.
उम्मीद से कहीं अधिक मुश्किल साबित हो सकती है कोविड-19 के खिलाफ जंग, यह है कारण...
बीते 24 घंटे में सामने आए 39 केसों के साथ ही कुल केसों का आंकड़ा 14,37,839 पहुंच गया है. 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 38 मरीज और रिकवर हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 14,12,413 पहुंच गया है. 24 घंटे में हुए 60,483 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,57,98,298 (RTPCR टेस्ट 42,669 एंटीजन 17,814) है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 141 और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.
मुंबई हवाईअड्डे पर आने वाले कुछ देशों के यात्रियों के लिए RT-PCR जांच अनिवार्य: BMC
दिल्ली में कोरोना के केसों की संख्या भले ही कम हो लेकिन देश में नए केसों की संख्या बढ़ रही है. इसका बड़ा कारण केरल में केसों की संख्या में आया उछाल है. भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 मामलों (Covid-19 Cases) में 12.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अचानक से मामलों में बढ़ोतरी ने सभी को चिंतित कर दिया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में गुरुवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 47,092 मामले सामने आए, वहीं बुधवार को यह आंकड़ा 41,965 था. साथ ही देश में 509 लोगों की मौत हुई है, जबकि बुधवार को 460 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई थी.