दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में सामने आए 923 नए मरीज

देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों में यहां 923 नए मामले सामने आए जबकि मंगलवार को 496 नए मरीज मिले थे.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
दिल्‍ली में फिलहाल कोरोना संक्रमण दर 1.29 फीसदी हो गई है
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों में यहां 923 नए मामले सामने आए जबकि मंगलवार को 496 नए मरीज मिले थे. 7 महीने में पहली बार एक दिन में इने मामले सामने आए हैं. इससे पहले 29 मई को 956 केस आए थे. मंगलवार की तुलना में यहां नए मामलों में 86 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां पॉजिटिविटी रेट भी 1% के पार हो गई है जो कि 28 मई के बाद सबसे ज्यादा है. 28 मई को पॉजिटिविटी रेट 1.58 फीसदी था. लेकिन राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों में एक भी मौत नहीं हुई. 

मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या 2500 के पार, एक दिन पहले की तुलना में 82% इजाफा

राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार के आंकड़े को पार करते हुए 2191 हो गई है जो कि करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 19 जून को सक्रिय मरीजों की संख्‍या 2372 थी.

Advertisement

- एक दिन में कोरोना के आंकड़े में 86 फीसदी की बढ़ोतरी
- 1000 के करीब पहुंचे दिल्ली में कोरोना के नए मामले, संक्रमण दर 1 फीसदी के पार
- 24 घण्टे में आए 923 नए मामले, करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले (30 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले, 30 मई को आए थे 946 केस)
- 1.29 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 7 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर (संक्रमण दर 28 मई के बाद से सबसे ज्यादा, 28 मई को 1.58 थी पॉजिटिविटी)
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार के पार, 2191 हुई संख्या, करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा (19 जून के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज, 19 जून को 2372 था आंकड़ा)
- 24 घण्टे में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत, 25,107 है कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 1068 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.15 फीसदी
- रिकवरी दर 98.11 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 923 केस, कुल आंकड़ा 14,45,102
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 344 मरीज, कुल आंकड़ा 14,17,804
24 घंटे में हुए 71,696 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,25,75,392 (RTPCR टेस्ट 64,233 एंटीजन 7463)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 502
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

भारत में कुछ ही दिनों में कोरोना के मामलों में हो सकती है "विस्फोटक ​वृद्धि": कैम्ब्रिज ट्रैकर

पूरे देश की बात करें तो स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,195 नए केस सामने आए. यह संख्या मंगलवार से 44.6 फीसदी ज़्यादा रही. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 143.15 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 77,002 हैं. वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40% है. पिछले 24 घंटों में 7,347 लोग ठीक हुए हैं, जिसके साथ इनकी संख्या बढ़कर 3,42,51,292 हो गई है. पिछले 24 घंटे में मौत 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है.

Advertisement

दिल्ली में कोरोना केस बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन? स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया ये जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
विदेश से कमाई भेजने में सबसे आगे हिंदुस्तानी | PM Modi | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article