रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना की 'INS खंडेरी' पनडुब्बी में समुद्री यात्रा की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को एक पनडुब्बी में समुद्री यात्रा की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह भारत की सुरक्षा के प्रति अधिक आश्वस्त हैं.
कारवार:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को एक पनडुब्बी में समुद्री यात्रा की. सिंह ने ट्वीट किया, 'आईएनएस खंडेरी' (INS Khanderi) में समुद्री यात्रा का अद्भुत और रोमांचकारी अनुभव रहा. ” रक्षा मंत्री ने कहा, “ समुद्र में नीचे कुछ घंटें बिताए और कलवरी श्रेणी की अत्याधुनिक पनडुब्बी (Submarine) की लड़ाकू क्षमताओं और आक्रामक ताकत को देखा. ”उन्होंने पानी के अंदर भारतीय नौसेना की क्षमताओं को प्रत्यक्ष देखने के बाद कहा कि वह भारत की सुरक्षा के प्रति अधिक आश्वस्त हैं.

सिंह ने कहा कि भारतीय नौसेना एक आधुनिक, प्रबल और विश्वसनीय बल है जो हर स्थिति में सतर्क, बहादुर और विजय पाने की क्षमता रखती है.

इसे भी पढ़ें : रक्षा मंत्री ने मुंबई में दो स्वदेशी युद्धपोतों 'सूरत' और 'उदयगिरि' को लॉन्च किया

भारत सीमा पार से हमलों को लेकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई से नहीं हिचकेगा : राजनाथ सिंह

पीछे हटना और आक्रामकता में कमी लाना ही आगे बढ़ने का रास्ता: पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर राजनाथ सिंह

इसे भी देखें : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना कर्मियों के साथ किया योग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: जब Gaza के चप्पे को इजरायल ने जमींदोज किया, तो हमास ने बंधकों को कहां छिपा रखा था?
Topics mentioned in this article