दाऊद के हवाला, सट्टेबाजी और रियल एस्‍टेट कारोबार को संभाल रहे उसके 4-5 खास गुर्गे : सूत्र

सूत्र बताते हैं कि दाऊद की काली कमाई का मुख्य जरिया अब सट्टेबाजी ही है. उसके बाद प्रॉपर्टी कारोबार और फिर नशे की तस्करी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

सूत्र बताते हैं, दाऊद इब्राहिम काली कमाई का मुख्य जरिया अब सट्टेबाजी ही है

मुंबई:

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसके करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके तहत मुंबई में दाऊद और उसके 'खासमखासों' से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA से मिली जानकारी के  आधार पर यह कार्रवाई की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक की जांच में पता चला है कि दाऊद से कथित तौर पर जुड़े चार से पांच लोग उसके लिए हवाला कारोबार, सट्टेबाजी और रियल एस्टेट कारोबार को सक्रिय रूप से संभाल रहे हैं. ये सभी एजेंसी के रडार पर हैं.

दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की कस्टडी के लिए ED पहुंची कोर्ट

सूत्र यह भी बताते हैं कि दाऊद की काली कमाई का मुख्य जरिया अब सट्टेबाजी ही है. उसके बाद प्रॉपर्टी कारोबार और फिर नशे की तस्करी. ड्रग्‍स कारोबारम में दाऊद गिरोह सीधे नहीं जुड़ा है. इस कारोबार में दाऊद गिरोह का काम इकबाल मिर्ची गिरोह की मदद करना है, जिसके बदले में उसे कमाई में से निश्चित हिस्सा मिलता है.  सूत्रों ने बताया कि ED को दाऊद के काले कारोबार से मिले धन को हवाला के जरिए  दुबई समेत विदेशों के कुछ और देशों में भेजने का मनी ट्रेल मिला है .इसके साथ ही जांच एजेंसी, इस बात की भी जांच कर रही है कि दाऊद के परिवार के सदस्य या उनके गिरोह का कोई सदस्य शहर में काली कमाई को सफेद करने के  लिए अवैध गतिविधियों में शामिल है या नहीं ? इसके लिए दाऊद के फरार होने के पहले से लेकर अभी तक के सभी संपत्तियों और आर्थिक लेनदेन की जानकारी भी खंगाली जा रही है.

 इस बीच, छोटा शकील के साढू सलीम कुरेशी उर्फ सलीम फ्रूट से बुधवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था. सलीम से ED ने  कुछ दस्तावेज मंगवाए हैं जिनकी जांच एजेंसी के अधिकारी कर रहे है. इसीलिए ED ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की योजना है. ED ने  जेल में बंद कासकर की हिरासत के लिए अदालत में अर्जी दी है.

Topics mentioned in this article