बेटी से हुई थी दरिंदगी, कुवैत में रह रहे पिता ने भारत लौटकर लिया बदला, जानें पूरा मामला

अंजनेय प्रसाद ने अपनी बेटी के आरोपी से बदला लेने की ठान ली और बिना देरी किए भारत आ गए. भारत आकर उन्होंने आरोपी को मौत के घाट उतार दिया. 6 दिसंबर की रात उन्होंने आरोपी अंजनेयुलु की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अंजनेय प्रसाद 15 सालों से कुवैत में रह रहे हैं.
ओबुलावारीपल्ली:

अपनी पत्नी के साथ कुवैत में रहने वाले अंजनेय प्रसाद को एक दिन पता चला कि उनकी बेटी के साथ यौन शोषण किया गया है. अंजनेय प्रसाद की बेटी अपनी मौसी के साथ अन्नामय्या जिले के ओबुलावारिपल्ली में रहती थी. अंजनेय प्रसाद समय-समय पर अपनी बेटी का खर्चा भेजा करते थे.  उन्हें लगता था उनकी बेटा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मौसी उनकी बच्ची की हर जरूत का ख्याल रख रही हैं. हालांकि हकीकत कुछ ओर ही निकली. अंजनेय प्रसाद और उनकी पत्नी को एक दिन शक होने लगा, उन्हें लगा कि उनकी बेटी के साथ कुछ सही नहीं हो रहा है. ऐसे में अंजनेय प्रसाद ने तुरंत अपनी पत्नी को भारत भेज दिया.  अंजनेय प्रसाद की पत्नी जब ओबुलावारिपल्ली अपनी बहन के यहां पहुंची तो हैरान रह गई. उन्हें पता चला कि उनकी बेटी के साथ उनके एक रिश्तेदारे ने यौन शोषण किया है. 

अंजनेय प्रसाद को जब ये बात पता चली तो उन्होंने अपनी पत्नी को तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करने को कहा. जिसके बाद वो अपनी बेटी के साथ थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया. लेकिन पुलिस का रवैया देखकर वो समझ गई कि पुलिस इस मामले में कुछ नहीं करने वाली है.

भारत आकर लिया बदला

अंजनेय प्रसाद ने अपनी बेटी के आरोपी से बदला लेने की ठान ली और बिना देरी किए भारत आ गए. भारत आकर उन्होंने आरोपी को मौत के घाट उतार दिया. 6 दिसंबर की रात उन्होंने आरोपी अंजनेयुलु की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी और हत्या के बाद वापस कुवैत चले गए. अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसाद ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि उन्होंने बदला लिया है.

Advertisement
  • अंजनेय प्रसाद की बेटी की आयु महज 12 साल की है.
  • बेटी कई सालों से भारत में अपनी मौसी के साथ रह रही थी.
  • आरोपी की आयु 59 साल की है.
  • आरोपी दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
  • पुलिस के अनुसार आरोपी विकलांग है.

राजमपेट उप-विभागीय पुलिस अधिकारी एन सुधाकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अंजनेया प्रसाद हाल ही में कुवैत से आया था और उसने अपनी बेटी का यौन शोषण करने वाले विकलांग रिश्तेदार पी अंजनेयुलु (59) की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सुधाकर ने बताया, "अंजनेया प्रसाद दिसंबर के पहले सप्ताह में भारत आया और उसने 6 और 7 दिसंबर की मध्य रात्रि में अंजनेयुलु की हत्या कर दी, जब वह अपने घर के बाहर सो रहा था." यह घटना अन्नामय्या जिले के ओबुलवारीपल्ली में हुई.

Advertisement

पुलिस ने किया केस दर्ज

सुधाकर ने बताया कि हत्या के बाद प्रसाद कुवैत लौट गया और उसने एक वीडियो संदेश जारी किया. जिसमें उसने अपराध कबूल किया. उसने कहा कि पुलिस ने कथित तौर पर कार्रवाई करने में विफल रही थी. इस बीच, पुलिस ने प्रसाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. (PTI इनपुट के साथ)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय