नेशनल लेवल के शूटर की हत्या में हिमाचल हाईकोर्ट के एक जज की बेटी चंडीगढ़ से गिरफ्तार

राष्ट्रीय स्तर के शूटर सुखमनप्रीत सिंह की हत्या मामले में सीबीआई को बड़ी सफलता मिली है. सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि कल्याणी सिंह  नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
साल 2015 में सुखमनप्रीत सिंह की हत्या कर दी गयी थी
चंडीगढ़:

राष्ट्रीय स्तर के शूटर सुखमनप्रीत सिंह की हत्या मामले में सीबीआई को बड़ी सफलता मिली है. सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि कल्याणी सिंह  नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी कल्याणी सिंह की मां हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की जज है. वहीं ,मृतक लड़के के पिता पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट में असिस्टेंट सॉलिसिटर जरनल थे लड़के के दादा पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जज थे. घटना को लेकर कहा जा रहा है कि लव एंगल के कारण लड़के की हत्या हुई थी.

राष्ट्रीय स्तर के शूटर और वकील सुखमनप्रीत सिंह सिद्धू उर्फ ​​सिप्पी सिद्धू की चंडीगढ़ के सेक्टर 27 के एक पार्क में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के लगभग सात साल बाद सीबीआई अधिकारियों ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना की बेटी कल्याणी सिंह को गिरफ्तार किया है.  न्यायमूर्ति सबीना हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी हैं. 

सिप्पी की 20 सितंबर 2015 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या में 12 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था और उसमें से चार गोलियां चलाई गई थीं. चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर 26 थाने में हत्या का मामला दर्ज किया था.जनवरी 2016 में मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था, जिसके बाद जांच एजेंसी ने हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की थी. सितंबर 2016 में सीबीआई के अधिकारियों ने हत्या के इस मामले में सुराग देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. 

Advertisement

सीबीआई ने एक अखबार में विज्ञापन भी दिया था जिसमें कहा गया था कि "यह मानने का कारण है कि हत्या के समय सिप्पी के हत्यारे के साथ एक महिला थी. ये महिला आगे आकर अपने निर्दोष होने के सबूत हमें दे सकती है अन्यथा यह मान लिया जाएगा कि वह अपराध में शामिल थी." दिसंबर 2021 में सीबीआई ने इनाम राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया था. हालांकि, जांच एजेंसी मामले में आगे बढ़ने में विफल रही थी. 2020 में, सीबीआई ने अदालत में एक "अनट्रेस्ड रिपोर्ट" भी दायर की थी और उल्लेख किया था कि जांच को खोलने और जारी रखने की अनुमति दी जा सकती है क्योंकि इससे सिप्पी सिद्धू हत्या में एक महिला की भूमिका पर संदेह पैदा हुआ है.

Advertisement

इस बीच कल्याणी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया,सीबीआई सूत्रों की माने तो ये प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है, बुधवार को कल्याणी को सीबीआई के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सुखदेव सिंह के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें चार दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. मामले की पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने सिप्पी हत्याकांड में आगे की जांच के संबंध में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक महीने का समय मांगा था. मृतक सिप्पी के पिता अस्सिटेंट सॉलिसिटर जरनल थे जबकि उनके दादा पंजाब एंड हरियाणा हइकोर्ट में जज थे. सिप्पी एक नेशनल लेवल के शूटर और वकील थे ,उनकी चंडीगढ़ में लॉ फर्म भी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Video : राहुल गांधी से पूछताछ के बीच कांग्रेस का प्रदर्शन, सचिन पायलट हिरासत में लिए गए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas: Lebanon में Hassan Nasrallah का अंतिम संस्कार, क्या बोले Ayatollah Aqeel Ul Gharavi
Topics mentioned in this article