धर्मगुरु दलाई लामा ने बच्चे से ऐसी कौन सी बात कही, जिससे हुआ विवाद, पढ़ें

दलाई लामा का एक वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है. वायरल वीडियो में दलाई दामा बच्चे के होंठ चूमते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, इसके बाद वह वीडियो में बच्चे से अपनी जीभ चूसने के लिए भी कह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

दलाई लामा द्वारा एक बच्चे के होठों को चूमने और फिर उसे "अपनी जीभ चूसने" के लिए कहने वाले एक वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बच्चा आध्यात्मिक नेता को सम्मान देने के लिए झुका था. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 

बौद्ध भिक्षु अपनी जीभ बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने बच्चे को इसे चूसने के लिए कहा. "क्या आप मेरी जीभ चूस सकते हैं," वह वीडियो में नाबालिग लड़के से पूछते हुए सुनाई दे रहे हैं. वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग गुस्से वाली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ट्विटर यूजर जोस्ट ब्रोकर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "तो दलाई लामा एक बौद्ध कार्यक्रम में एक भारतीय लड़के को किस कर रहे हैं और यहां तक ​​कि उनकी जीभ को छूने की भी कोशिश कर रहे हैं. वह वास्तव में कहते हैं "मेरी जीभ चूसो. लेकिन वह ऐसा क्यों कर रहे हैं?" "यह अशोभनीय है और किसी को भी इस दुर्व्यवहार को सही नहीं ठहराना चाहिए.

दलाई लामा ने 2019 में यह कहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था कि अगर उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होगी, तो उसे “आकर्षक” होना चाहिए. दलाई लामा की इस टिप्पनी की दुनिया भर में आलोचना हुई थी. बाद में उन्होंने अपनी विवादित टिप्पणियों के लिए माफी मांगी थी.

बीजिंग ने दलाई लामा पर तिब्बत में अलगाववाद भड़काने का आरोप लगाया है और वह केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (CTA) को मान्यता नहीं देता है, जो भारत, नेपाल, कनाडा और अमेरिका सहित लगभग 30 देशों में रहने वाले लगभग 100,000 निर्वासित तिब्बतियों का प्रतिनिधित्व करता है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग, मौके पर पहुंचे CM Yogi