Tauktae Chakrawat Live Updates: केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में रविवार को तबाही मचाने के बाद ‘ताउते चक्रवात' उत्तर में गुजरात के तटीय इलाकों से टकराया और इस दौरान 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. हालांकि गुजरात में तटीय क्षेत्रों से दो लाख लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया था. वहीं मुंबई समेत महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही बारिश देखने को मिली. समुद्र में ऊंची लहरें उठीं. सड़कों पर जलभराव की स्थिति हो गई है. भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण सुबह कई पड़ जमीदोंज हो गए. चक्रवात के कारण हुई घटनाओं की चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घरों का नुकसान पहुंचा और बिजली के खंभे एवं पेड़ उखड़ गए तथा लोगों को घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा. कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘ताउते' करीब 4 घंटों तक गुजरात के तट पर कहर बरपाता रहा. आईएमडी ने एक बुलेटिन में बताया कि यह मंगलवार तड़के तक पोरबंदर और भावनगर जिले में महुवा के बीच राज्य के तट को पार सकता है. कर्नाटक, केरल, गोवा में भी चक्रवात का असर देखने को मिला है. मुंबई में 11 घंटे बाद सोमवार रात 10 बजे उड़ानें शुरू हुईं. राहत की बात रही कि बांबे हाई ऑयल क्षेत्र में तूफान में फंसी दो नावों के 410 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है.
Here are the LIVE Updates on Cyclone Tauktae in Hindi:
साइक्लोन ताउते की दस्तक के बाद गुजरात के सोमनाथ के पास भी समुद्र में ऊंची लहरें उठीं. आईएमडी का कहना है कि गुजरात के तट पर चक्रवात के टकराने की यह प्रक्रिया करीब 2 घंटे तक जारी रहेगी.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि गुजरात के तटों पर चक्रवात ताउते (Cyclone Tauktae) टकरा गया है और अगले दो से चार घंटों तक इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा.
Cyclone Touktae Maharashtra News :चक्रवाती तूफान ताउते का मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में गहरा असर देखने को मिला है. महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में तो 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन नाविक लापता बताए जा रहे हैं. वहीं सोमवार को मुंबई में भी समुद्र में ऊंची लहरें उठने के साथ भारी बारिश हुई.
Cyclone Tauktae: कर्नाटक (Karnataka) में चक्रवात ताउते की वजह से प्रभावित तटीय और मलनाड जिले में अब तक छह लोगों की मौत हो गई.आज सुबह तक 121 गांव और तालुका चक्रवात से प्रभावित हैं. 13 राहत शिविरों में 290 लोग शरण लिए हुए हैं.
मुंबई एयरपोर्ट ऐहतियात के तौर पर उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है.
साइक्लोन Tauktae सोमवार रात रात 8:00 से 11:00 के बीच गुजरात तट को पोरबंदर और Mahuva के बीच पार करेगा. साइक्लोन का सबसे ज्यादा असर गुजरात तट पर पहुंचने के 4 से 5 घंटे पहले होगा सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के तटीय इलाकों में इस दौरान 185 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं जिससे भारी नुकसान का अंदेशा है.
Cyclone Touktae Mumbai News अरब सागर में उठे खतरनाक चक्रवाती तूफान 'ताउते' (Cyclone Touktae Updates) की वजह से मुंबई में एक बजरा (बड़ी नाव) बिना लंगर के समुद्र में बह गई. इस नाव पर 273 लोग सवार हैं. आईएनएस कोच्चि को तुरंत खोज और बचाव कार्य के लिए रवाना किया गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान के कारण मुंबई में सोमवार अपराह्न 114 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चली. स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने बताया कि आज दिन भर में यह सबसे तेज आंधी है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा जारी बयान के अनुसार, दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में अफगान चर्च स्थित मौमस विभाग के केंद्र ने दोपहर करीब दो बजे हवा की रफ्तार 114 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरब सागर में उठे गंभीर चक्रवाती तूफान 'ताउते' के कारण मुंबई के तट से एक बजरा बिना लंगर के समुद्र में बह गया है, जिस पर 273 लोग सवार हैं. अधिकारियों ने बताया कि 'ताउते' के सोमवार की शाम गुजरात तट पर पहुंचने और उसके भीषण होने का अनुमान है.
मुंबई के वर्ली इलाके में भारी बारिश के वजह से जल जमाव हुआ है. खास बात यह है कि यह वर्ली सी-लिंक की ओर जाने वाली सड़क है. जहां जल जमाव आमतौर पर नहीं होता है.
ताउते के खतरे को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट के बाद अब बांद्रा-वर्ली सी लिंक को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. BMC ने लोगों ने अन्य रुट्स अपनाने की अपील की.
चक्रवात ताउते के खतरे को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट को बंद किया गया. MIAL के आदेश के अनुसार एयरपोर्ट 17 मई को 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा.
चक्रवात ताउते के खतरे को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट को बंद किया गया.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज से अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश एवं 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
चक्रवात ताउते मंगलवार तड़के तक पोरबंदर और भावनगर जिले में महुवा के बीच राज्य के तट को पार सकता है.
मौसम विभाग ने रायगढ़ में आज अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. चक्रवात संबंधी घटनाओं की चपेट में आकर कर्नाटक के उत्तर कन्नड़, उडुपी, चिकमगलूर और शिवमोगा जिलों में चार लोगों की मौत हो गई.
मौसम विभाग ने रायगढ़ में आज अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. चक्रवात संबंधी घटनाओं की चपेट में आकर कर्नाटक के उत्तर कन्नड़, उडुपी, चिकमगलूर और शिवमोगा जिलों में चार लोगों की मौत हो गई.