चक्रवाती तूफान मोका के 12 मई की शाम को तीव्र होने की संभावना

चक्रवाती तूफान मोका 13 मई की शाम के आसपास अपनी चरम तीव्रता पर पहुंच जाएगा. इसके बाद 14  मई की सुबह से इसके थोड़ा कमज़ोर होने की सम्भावना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोका के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना.

देश में पिछले कुछ दिनों से ‘मोका' तूफान (Cyclone Mocha) काफी सुर्खियों बटोर रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की जानकारी के मुताबिक 12 मई की शाम के आसपास मोचा के अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान में तीव्र होने की सम्भावना है. जो कि 13 मई की शाम के आसपास अपनी चरम तीव्रता पर पहुंच जाएगा. इसके बाद 14 मई की सुबह से इसके थोड़ा कमज़ोर होने की सम्भावना है.

14 मई, 2023 की पूर्वाह्न के आसपास कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्यौकप्यू (म्यांमार) के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को 120-130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर पवन गति एवं 145 किमी  प्रति घंटे की पवन गति के झोकों के साथ पार करने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र बुधवार रात को चक्रवाती तूफान ‘मोका' में बदल गया.

इसके कारण बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमार में सित्त्वे के बीच बारिश होने की संभावना है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार की सुबह यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि ‘मोका' के कारण अंडमान में भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह चक्रवाती तूफान पोर्ट ब्लेयर के 510 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था. उसने बताया कि इस तूफान के आज रात गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें : कौन है जैश चीफ मसूद अज़हर का भाई अब्दुल रऊफ़ अज़हर, जिसे बचाने के लिए चीन आया सामने

ये भी पढ़ें : VIDEO: भांजी की शादी में डांस करते हुए इंजीनियर को पड़ा दिल का दौरा, स्‍टेज पर ही हो गई मौत

Featured Video Of The Day
National Herald Case: चार्जशीट में Rahul Gandhi, Sonia Gandhi के नाम पर भिड़े BJP-Congress प्रवक्ता
Topics mentioned in this article