महाकुंभ में होटल बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी, UP पुलिस ने वीडियो जारी कर बताया कैसे बचें

उत्तर प्रदेश पुलिस अब तक 40 से ज्यादा वेबसाइट चिन्हित कर चुकी है. जिनके जरिए ठगी की जा रही थी. साइबर जालसाजों ने नामी कंपनियों से मिलती-जुलती कई वेबसाइट बनाई थी. इन वेबसाइट में लुभाने वाले ऑफर देकर लोगों से ठगी की जा रही थी. प्रसाद बुकिंग के नाम पर भी लोगों से ठगी हो रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
 पिछले तीन सालों में 62 हज़ार लोग ठगी का शिकार हुए हैं.
लखनऊ:

महाकुंभ में होटल बुकिंग के नाम पर लोगों से साइबर ठगी की जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक वीडियो जारी की है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है. वीडियो पोस्ट करते हुए यूपी पुलिस ने लिखा महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें! सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें. इसके साथ ही यूपी पुलिस ने प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत स्थानों की सूची भी शेयर की है.

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस अब तक 40 से ज्यादा वेबसाइट चिन्हित कर चुकी है. जिनके जरिए ठगी की जा रही थी. दरअसल साइबर जालसाजों ने नामी कंपनियों से मिलती-जुलती कई वेबसाइट बनाई थी. इन वेबसाइट में लुभाने ऑफर देकर लोगों से ठगी की जा रही थी. प्रसाद बुकिंग के नाम पर भी लोगों से ठगी हो रही थी.

Advertisement

60 हजार से अधिक लोगों को बनाया शिकार

नोएडा ओर ग्रेटर नोएडा में साइबर जालसाजों इन वेबसाइट के जरिए उन लोगों को निशाना बनाया है जो कि महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे हैं. पिछले तीन सालों में 62 हज़ार लोग ठगी का शिकार हुए हैं.

Advertisement

 बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां तेजी से चल रही है. 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ में कुछ दिन बचे हैं. हर 12 साल में एक विशेष स्थान पर आयोजित होने वाले महाकुंभ में लाखों-करोड़ों साधु-संत और श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करते हैंय मान्यता के अनुसार, कुंभ मेले में स्नान करने से सभी पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर Chirag Paswan का खुला समर्थन Bihar Elections में LJP को पड़ेगा भारी? | Bihar Politics
Topics mentioned in this article