राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के खिलाफ धन शोधन के मामले (Money Laundering Case) को एक अन्य न्यायाधीश को स्थानांतरित करने की प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की अर्जी पर सोमवार को फैसला करेगी. धन शोधन रोधी जांच एजेंसी ने मामले को विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल की अदालत से किसी अन्य न्यायाधीश के पास स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था. इसके बाद, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार गुप्ता ने मामले की सुनवाई 19 सितंबर के लिए निर्धारित की.
एजेंसी ने अपनी अर्जी में गोयल द्वारा सुनी जा रही जमानत की दलीलों के बारे में कुछ सवाल उठाए हैं. गोयल ने ईडी की जांच को लेकर अक्सर ही उसकी खिंचाई की है. जैन और सह-आरोपी अंकुश जैन तथा वैभव जैन की जमानत याचिकाओं पर गोयल ने लंबी दलीलें सुनी हैं. तीनों आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं.
ईडी ने 2017 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर सत्येंद्र जैन और दो अन्य को धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था. मंत्री पर खुद से संबंधित चार कंपनियों के जरिये धन शोधन करने का आरोप है.
गोयल ने हाल में ईडी को आबकारी नीति घोटाला मामले में 16 सितंबर को जेल के अंदर मंत्री से पूछताछ करने की अनुमति दी थी.
ये भी पढ़ें:
* 'AAP का राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन देख घबराई BJP, इसीलिए कर रही बेबुनियाद बातें': संजय सिंह
* कर्नाटक: अपनी ही कर्मचारी के यौन उत्पीड़न के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार
* कमल के फूलों से भरी दिखी केरल की ये झील, ड्रोन कैमरे में कैद हुआ ये अद्भुत नज़ारा
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, 'केजरीवाल खुद सोचें सत्येंद्र जैन मंत्री रह सकते हैं या नहीं'