अप्रैल-जुलाई में कॉरपोरेट टैक्‍स कलेक्‍शन 34% बढ़ा, आयकर विभाग ने ट्वीट करके दी जानकारी

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘कॉरपोरेट कर संग्रह वित्त वर्ष 2022-23 में (31 जुलाई 2022 तक) वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि के मुकाबले 34 प्रतिशत अधिक रहा.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

आयकर विभाग ने जानकारी दी है कि चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में कॉरपोरेट कर संग्रह सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़ा है. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कॉरपोरेट कर संग्रह 7.23 लाख करोड़ रुपये था, जो 2020-21 के मुकाबले 58 प्रतिशत अधिक है. यदि कोविड महामारी से पहले वित्त वर्ष 2018-19 के संग्रह से तुलना करें तो 2021-22 में संग्रह नौ प्रतिशत अधिक रहा. आयकर विभाग ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘कॉरपोरेट कर संग्रह वित्त वर्ष 2022-23 में (31 जुलाई 2022 तक) वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि के मुकाबले 34 प्रतिशत अधिक रहा.''

हालांकि, आयकर विभाग ने ट्वीट में यह नहीं बताया कि कर संग्रह कितना रहा. विभाग ने कहा कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि कर व्यवस्था को सरल बनाने और कम दरों से संग्रह बढ़ा है.

* 'दाना डालकर फंसाते हैं' : अरविंद केजरीवाल पर 'रेवड़ी कल्चर' को लेकर BJP के संबित पात्रा
* "'नरेंद्र मोदी बन गए तो नीतीश भी बन सकते हैं PM', सोनिया गांधी संग मीटिंग से पहले बोले तेजस्वी
* 'धरना दे रहे कश्मीरी पंडित कर्मियों को वेतन नहीं', BJP सांसद ने सरकारी बेरुखी पर केंद्र से पूछे सवाल

'रेवड़ी कल्चर' पर AAP और बीजेपी आमने-सामने

Featured Video Of The Day
उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाओं के साथ आज होगी बारिश
Topics mentioned in this article