कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में लगभग 13 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 795 मामले

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों में 13 फीसदी कमी देखने को मिली है और इस अवधि में 795 नए मामले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 58 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों में 13 फीसदी कमी देखने को मिली है और इस अवधि में 795 नए मामले सामने आए हैं. नए केसों के साथ ही देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 43, 029,839  हो गई है. जबकि सक्रिया मामलों की संख्या 12,054 रहे गई है. इस घातक वायरस को पिछले 24 घंटे में 1,280 लोग ने मात दी है. वहीं अब तक कुल 42,496,369 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में हुई इतनी मौतें

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 58 लोगों की मौत हुई है. जबकि कल ये संख्या 13 थी. अब तक देश में कुल 521,416 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है. कोरोना को हारने के लिए देश में तेजी से वैक्सीनेशन लोगों को लगाई जा रही हैं. पिछले 24 घंटे में 16,17,668 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक कुल 1,84,87,33,081 वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

Advertisement

नहीं दर्ज हुआ एक भी केस

केंद्र-शासित प्रदेश पुडुचेरी सोमवार को लगातार पांचवें दिन कोविड मुक्त रहा. यहां बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया और उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी शून्य पर बनी रही. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. निदेशक (स्वास्थ्य) जी. श्रीरामुलु ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे खत्म हुई 24 घंटे की अवधि में 12 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी, जिनमें से एक में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई.

Advertisement

श्रीरामुलु के मुताबिक बीते 24 घंटों में पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक भी जान नहीं गई, जिससे इस केंद्र-शासित प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 1,962 पर स्थिर रहा.

Advertisement

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अब तक कुल 22,29,514 नमूनों की जांच कर चुका है, जिनमें से 18,74,451 मामले में रिपोर्ट नेगेटिव आई है श्रीरामुलु के अनुसार, पुडुचेरी में कोविड मृत्यु दर 1.18 फीसदी और मरीजों के ठीक होने की दर 98.82 फीसदी पर बनी हुई है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि केंद्र-शासित प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 16,46,267 खुराक लगाई जा चुकी हैं और यहां 9,54,694 लोगों को पहली खुराक हासिल हो चुकी है, जबकि 6,77,085 लाभार्थियों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है. (भााषा इनपुट के साथ)

VIDEO: महाराष्ट्र में बच्चों को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण की रफ्तार धीमी


Featured Video Of The Day
IPL 2025 Match Today: पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हराया! प्रियांश आर्य के शानदार शतक ने रचा इतिहास
Topics mentioned in this article