भारत में पिछले 24 घंटे में 16,156 नए COVID-19 केस, कल से 20 फीसदी ज़्यादा

कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 160,989 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 17,095 लोग ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,04,04,99,873 वैक्सीनेशन हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पिछले 24 घंटे में 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के कुल 16,156 नए केस सामने आए और 733 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो यह 34, 231, 809 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 160,989 है, जो कि 243 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 17,095 लोग ठीक हुए हैं.  अब तक कुल 33,614,434 लोग ठीक हुए. कोरोना से अब तक कुल 456,386 लोगों की मौत हो चुकी है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.19% है जो कि पिछले 34 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.25% है जो कि पिछले 24 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 49,09,254 टीकाकरण हो चुका है. अब तक कुल 1,04,04,99,873 वैक्सीनेशन हो चुका है.

दिल्ली में 90 फीसदी लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी

गौरतलब है कि दिल्ली में किए गए छठे सीरो सर्वे  (Sero Survey) में 90 फीसदी से ज्यादा लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी (Antibodies) पाई गई हैं. बुधवार को सरकार को सौंपी गई एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. वहीं बताया जा रहा है कि दिल्ली के हर जिले में सीरो पॉजिटिविटी रेट 85 फीसदी से अधिक पाई गई है. पुरुषों की तुलना में सीरो पॉजिटिव महिलाओं की संख्या ज्यादा है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना की चौथी और सबसे खतरनाक लहर के बाद यह पहला सीरो सर्वे किया गया था. इसी साल जनवरी में किए गए पांचवें सीरो सर्वे में 56.13 फीसदी लोगों में ही एंटीबॉडी पाई गई थी. 24 सितंबर को दिल्ली में छठा सीरो सर्वे शुरू किया गया था. जिसमें एक हफ्ते तक पूरी दिल्ली के 280 वार्डों से करीब 28 हज़ार सैंपल कलेक्ट किए गए थे.

दिल्ली में लगातार पांचवे दिन कोरोना से मौत नहीं

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या में काफी कमी आ रही है. बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक- पिछले 24 घंटे में 38 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमण के कारण दिल्‍ली में कोई मौत नहीं हुई, यहां कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हुई. दिल्‍ली में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 348 है जिसमें से होम आइसोलेशन में 106 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 और  रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.दिल्‍ली में 24 घंटे में सामने आए 38 केस को मिलाने के बाद यहां केसों का कुल आंकड़ा 14,39,709 हो गया है.

Advertisement

 कर्नाटक में कोरोना वायरस के एवाई.4.2 स्वरूप के मामलों की संख्या सात हुई
बेंगलुरु में कोरोना वायरस के डेल्टा एवाई.4.2 स्वरूप के तीन नए मामले सामने आने के बाद इनकी कुल संख्या सात हो गई है. यह स्वरूप दूसरे कुछ देशों में तेजी से फैल रहा है. राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त डॉक्टर रणदीप सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, 'राज्य में (एवाई.4.2 स्वरूप के) मामलों की संख्या सात हो गई है। तीन मामले बेंगलुरु से जबकि चार राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामने आए.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी