कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,202 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि कल से 11.5 फीसदी कम है. इस अवधि के दौरान कोरोना वायरस से देश भर में 27 लोगों की मौत हुई हैं. अब तक कोरोना वायरस से भारत में 524,241 लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 17,317 है. वहीं 24 घंटे में COVID-19 से 2,550 लोग सही हुए हैं. जिसके साथ ही इस घातक वायरस से सही होने वालों का आंकड़ा 42,582,243 पहुंच गया है. पूरे भारत में अभी तक कोरोना के कुल 43,123,801 केस दर्ज किए गए हैं.
तेजी के साथ कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान देश में चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 3,10,218 वैक्सीनेशन लगाई गई हैं. अब तक कुल 1,91,37,34,314 कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.
दिल्ली में मामलों में आई कमी
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत हुई है. संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत दर्ज की गई है. बता दें कि दिल्ली में काफी दिनों से एक हजार के पार कोरोना के केस दर्ज किए जा रहे थे.
कोविड के लक्षणों में बदलाव आए
कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के दो साल बाद भी दुनियाभर में हर जगह कोविड-19 के हजारों मामले दर्ज किए जा रहे हैं. संक्रमण के नए स्वरूपों के बढ़ने के साथ ही कोविड के लक्षणों में बदलाव आए हैं. शुरुआत में ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने बुखार, खांसी, सूंघने या स्वाद की क्षमता जाने या उसमें बदलाव इसके मुख्य लक्षण बताए थे. अब एनएचएस के हाल में अद्यतन दिशा-निर्देशों से गले में सूजन, नाक बंद होना या बहना और सिर में दर्द समेत अन्य लक्षणों की भी जानकारी दी गयी है. (भाषा इनपुट के साथ)
VIDEO: कांग्रेस कार्य समिति ने 'एक व्यक्ति, एक पद' को दी मंजूरी, चिंतन शिविर में कई अहम ऐलान