देशभर में कोरोना का कहर जारी है. पिछले कुछ दिनों से मामलों में उतार-चढ़ाव भी देखा जा रहा है. आंकड़ों की बात करें तो सोमवार को कोविड-19 के 38,948 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,30,27,621 हो गए. वहीं, 219 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,40,752 हो गई. बता दें कि पिछले 167 दिन में सामने आए संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले हैं और 48 दिन बाद कोविड-19 मृत्यु दर भी घटकर 1.33 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में 23 मार्च को एक दिन में कोविड-19 से 199 लोगों की मौत हुई थी. मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 68.75 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां बीते तीन हफ़्तों में कोविड के रोज़ाना के मामले दोगुने हुए हैं. एक्टिव मरीज़ 38% बढ़े हैं, इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हुआ है. अब कोविड टास्क फ़ोर्स ने नए लक्षणों को लेकर डॉक्टरों को सतर्क किया है. कोविड मरीज़ों में सुनने की समस्या, मुंह सूखना,आंख आना जैसे नए लक्षण शामिल दिख रहे हैं.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में कई दिनों तक प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार या उससे ज्यादा मामले सामने आने के बाद गत सप्ताह से नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. तटीय राज्य गोवा में जहां पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई, वहीं पूर्वोत्तर के सिक्किम में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 353 नए मामले सामने आए जबकि 2 और मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान शहर में 38484 टेस्ट किए गए. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.91% है और एक्टिव मरीजों की संख्या 3718 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,178 नए मामले सामने आए, महामारी से 10 और मरीजों की मौत हो गई, तथा 1,266 लोग ठीक हो गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी में पूर्वाह्न 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए जिसके बाद मंगलवार को कोविड-19 महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,24,311 हो गए. केंद्र शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के 974 मरीज उपचाराधीन हैं जिसमें से 171 अस्पताल में भर्ती हैं और 803 पृथक-वास में हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार (मुफ्त चैनल) के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को COVID-19 वैक्सीन की 69.51 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किए जा चुके हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31, 222 मरीज आए हैं और 219 लोगों की मौत हुई है. जबकि 290 मरीजों की जान गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 43,903 मरीज ठीक हुए हैं.
पिछले 11 दिनों में तीसरी बार देश में एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं. कल एक करोड़ 13 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगा. इससे पहले 27 अगस्त को 1 करोड़ 3 लाख से ज्यादा टीके लगे हैं.
कर्नाटक शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चल रहे कोरोना वायरस महामारी के बीच, कक्षा 6-8 के केवल 35.64 प्रतिशत छात्रों ने सोमवार को शारीरिक कक्षाओं (physical classes) के लिए स्कूल में भाग लिया.
दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को जारी टीकाकरण बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस वैक्सीन का स्टॉक अगले आठ दिनों तक चलेगा. सोमवार की सुबह तक, Covaxin की 1,61,450 टीके और Covishield की 12,46,420 टीके स्टॉक में रह गए हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को कोविशील्ड की 5,43,550 टीके को स्टॉक में जोड़ा गया है.
कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस के 973 मरीज मिले जबकि 17 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वहीं पड़ोसी तेलंगाना में कोविड-19 के 301 नए मामलों की पुष्टि हुई तथा दो और मरीजों की जान चली गई. बेंगलुरु में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कर्नाटक में कुल मामले 29,56,137 पहुंच गए हैं तथा मृतक संख्या 37,426 हो गई है. उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 243 मरीज बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से मिले हैं जबकि आठ मरीजों की मौत हुई है. वहीं 260 मरीज संक्रामक रोग से उबरे हैं.