3 years ago
नई दिल्ली:

देशभर में कोरोना का कहर जारी है. पिछले कुछ दिनों से मामलों में उतार-चढ़ाव भी देखा जा रहा है. आंकड़ों की बात करें तो सोमवार को कोविड-19 के 38,948 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,30,27,621 हो गए. वहीं, 219 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,40,752 हो गई. बता दें कि पिछले 167 दिन में सामने आए संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले हैं और 48 दिन बाद कोविड-19 मृत्यु दर भी घटकर 1.33 प्रतिशत हो गई है.  आंकड़ों के अनुसार, देश में 23 मार्च को एक दिन में कोविड-19 से 199 लोगों की मौत हुई थी. मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 68.75 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई की बात करें तो  यहां बीते तीन हफ़्तों में कोविड के रोज़ाना के मामले दोगुने हुए हैं. एक्टिव मरीज़ 38% बढ़े हैं, इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हुआ है. अब कोविड टास्क फ़ोर्स ने नए लक्षणों को लेकर डॉक्टरों को सतर्क किया है. कोविड मरीज़ों में सुनने की समस्या, मुंह सूखना,आंख आना जैसे नए लक्षण शामिल दिख रहे हैं.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Sep 07, 2021 20:18 (IST)
केरल में कोविड-19 से 189 और मरीजों की मौत, गोवा में नहीं बढ़ी मौत की संख्या
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में कई दिनों तक प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार या उससे ज्यादा मामले सामने आने के बाद गत सप्ताह से नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. तटीय राज्य गोवा में जहां पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई, वहीं पूर्वोत्तर के सिक्किम में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई.
Sep 07, 2021 19:39 (IST)
मुंबई में कोरोना के 353 नए मामले, 2 और मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 353 नए मामले सामने आए जबकि 2 और मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान शहर में 38484 टेस्ट किए गए. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.91% है और एक्ट‍िव मरीजों की संख्या 3718 हो गई है.
Sep 07, 2021 19:24 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,178 नए मामले सामने आए, महामारी से 10 और मरीजों की मौत हो गई, तथा 1,266 लोग ठीक हो गए.
Sep 07, 2021 19:01 (IST)
पुदुच्चेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी में पूर्वाह्न 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए जिसके बाद मंगलवार को कोविड-19 महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,24,311 हो गए. केंद्र शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के 974 मरीज उपचाराधीन हैं जिसमें से 171 अस्पताल में भर्ती हैं और 803 पृथक-वास में हैं.
Sep 07, 2021 14:17 (IST)
69.51 करोड़ से अधिक COVID वैक्सीन टीके
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार (मुफ्त चैनल) के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को COVID-19 वैक्सीन की 69.51 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किए जा चुके हैं.

Sep 07, 2021 12:03 (IST)
देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 31, 222 केस, 219 लोगों की हुई मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31, 222 मरीज आए हैं और 219 लोगों की मौत हुई है.  जबकि 290 मरीजों की जान गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 43,903 मरीज ठीक हुए हैं.

Advertisement
Sep 07, 2021 11:56 (IST)
पिछले 11 दिनों में तीसरी बार देश में एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

पिछले 11 दिनों में तीसरी बार देश में एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं. कल एक करोड़ 13 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगा. इससे पहले 27 अगस्त को 1 करोड़ 3 लाख से ज्यादा टीके लगे हैं.


Sep 07, 2021 09:16 (IST)
कर्नाटक में सोमवार को 35.64 फीसदी स्कूली छात्र ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल हुए
कर्नाटक शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चल रहे कोरोना वायरस महामारी के बीच, कक्षा 6-8 के केवल 35.64 प्रतिशत छात्रों ने सोमवार को शारीरिक कक्षाओं (physical classes) के लिए स्कूल में भाग लिया.


Advertisement
Sep 07, 2021 08:04 (IST)
कोविड वैक्सीन स्टॉक 8 और दिनों तक चलेगा
दिल्ली सरकार की ओर से  सोमवार को जारी टीकाकरण बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस वैक्सीन का स्टॉक अगले आठ दिनों तक चलेगा. सोमवार की सुबह तक, Covaxin की 1,61,450 टीके और Covishield की 12,46,420 टीके स्टॉक में रह गए हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को कोविशील्ड की 5,43,550 टीके को स्टॉक में जोड़ा गया है.
Sep 07, 2021 06:24 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 33 नए मामले, एक की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 33 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में कुल मामले 10,04,668 हो गए हैं.राज्य में सोमवार को 18 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 28 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 33 नए मामले आए हैं. उन्होंने बताया कि रायपुर जिले से दो, दुर्ग से एक, बालोद से एक, बलौदाबाजार से पांच, महासमुंद से एक, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से एक, रायगढ़ से चार, कोरबा से पांच, जांजगीर-चांपा से तीन, सरगुजा से एक, कोरिया से दो, बलरामपुर से एक, जशपुर से एक, दंतेवाड़ा से दो, सुकमा से एक और कांकेर से एक मामला सामने आया है.

Advertisement
Sep 07, 2021 06:23 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नये मामले
 पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,24,184 हो गयी है . स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी .
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 914 है . उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटे में एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गयी जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,818 हो गयी है.
Sep 07, 2021 06:22 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,92,270 तक पहुंच गयी. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 10,516 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में वर्तमान में केवल 125 मरीज उपचाराधीन हैं.

Advertisement
Sep 07, 2021 06:22 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 973 व तेलंगाना में 301 नए मामले
कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस के 973 मरीज मिले जबकि 17 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वहीं पड़ोसी तेलंगाना में कोविड-19 के 301 नए मामलों की पुष्टि हुई तथा दो और मरीजों की जान चली गई. बेंगलुरु में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कर्नाटक में कुल मामले 29,56,137 पहुंच गए हैं तथा मृतक संख्या 37,426 हो गई है. उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 243 मरीज बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से मिले हैं जबकि आठ मरीजों की मौत हुई है. वहीं 260 मरीज संक्रामक रोग से उबरे हैं.
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका