3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Updates) के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कुछ दिन पहले तक 40 हजार के ऊपर पहुंच गए नए केस अब 35 हजार के नीचे आ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 33,376 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोविड से संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 3,32,08,330 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 308 लोगों की मौत भी हुई है. अबतक इस महामारी से देशभर में कुल 4,42,317 मौतें हो चुकी हैं.

भारत में एक्टिव केस चार लाख से नीचे आ गए हैं. फिलहाल, देश में 3,91,516 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. यह कुल संक्रमितों का 1.18 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 32, 198 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. अब तक कुल 3 करोड़, 23 लाख, 74 हजार, 497 लोग कोविड महामारी के कहर से ठीक होने में कामयाब हुए हैं. देश में रिकवरी रेट 97.49 फीसदी है.

साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 78 दिनों से तीन फीसदी के नीचे बना हुई है. फिलहाल यह 2.26 फीसदी पर है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 12 दिनों से तीन फीसदी के नीचे 2.10 फीसदी पर है.

देश में पिछले 24 घंटों में कुल 65,27,175 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुका है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 73.05 करोड़ टीके की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Sep 11, 2021 18:54 (IST)
दिल्ली में कोविड से किसी की मौत नहीं, 35 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से किसी भी मरीज ने दम नहीं तोड़ा। वहीं, 35 नए मरीज मिले तथा संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने कोविड-19 से अबतक सिर्फ एक ही मौत हो हुई है, जो सात सितंबर को हुई थी.
Sep 11, 2021 18:50 (IST)
केरल सरकार कोविड-19 के प्रसार का आकलन करने के लिए सीरो सर्वे कर रही है
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल सरकार राज्य में लोगों के बीच कोविड-19 के प्रसार का जायजा लेने के लिए सीरो सर्वे कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि यह अध्ययन इस महीने की शुरूआत में शुरू किया गया और इसके सितंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है.
Sep 11, 2021 16:16 (IST)
COVID-19 India: राज्यों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 72 करोड़ से अधिक खुराक दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 72 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार ने निशुल्क और सीधी खरीद प्रक्रिया के जरिए टीकों की ये खुराक मुहैया करायी हैं. उसने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण की गति तेज करने और उसका दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. 

उसने बताया कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत सरकार राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके निशुल्क मुहैया कराकर उनका सहयोग कर रही है. कोविड-19 टीकाकरण के नए चरण के तहत केंद्र सरकार देश में टीका निर्माताओं द्वारा बनाए जा रहे 75 प्रतिशत टीकों की राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क आपूर्ति करेगी. (भाषा)

Sep 11, 2021 16:14 (IST)
Coronavirus Updates: निशुल्क टीकाकरण की मांग स्वीकार होने पर छात्रों का धरना खत्म
प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी छात्रों का नि:शुल्क कोविड-19 रोधी टीकाकरण करने पर सहमति जताने के बाद विश्वविद्यालय छात्र परिषद (पीयूएससी) ने 96 घंटे बाद धरना वापस ले लिया.  पीयूएससी की पदाधिकारी अद्रिजा अदक ने बताया कि अधिकारियों ने राज्य सरकार के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण जल्द से जल्द शुरू करने का वादा करते हुए एक नोटिस जारी किया है. 

अदक ने कहा कि चूंकि विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि शुरू करने के लिए प्रत्येक छात्र का नि:शुल्क टीकाकरण आंदोलनकारी छात्रों की प्रमुख मांग थी जिसे विश्वविद्यालय के प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है, इसीलिए छात्रों ने 96 घंटे तक चला धरना शुक्रवार शाम को वापस ले लिया था. (भाषा)
Sep 11, 2021 15:07 (IST)
Coronavirus Live Updates: मिजोरम में बढ़ता कोरोना, 4 दिनों से रोजाना 1,000 पार मामले
देश के कुछ राज्यों में कोरोना का कहर जारी है. रोजाना सबसे ज्यादा मामले केरल से आ रहे हैं, लेकिन मिजोरम भी कोविड-19 के मामलों में उछाल देखा गया है. पिछले 4 दिनों से यहां रोजाना एक हजार से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. राज्य में 12 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. 
Sep 11, 2021 14:04 (IST)
कोविड-19 अपडेट: असम में कोविड-19 के 396 नए मामले
असम में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 396 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से उबरने की दर 98 फीसदी को पार कर गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. नए मामलों के साथ ही अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 5,94,347 मामले सामने आ चुके हैं. 

बुलेटिन के मुताबिक, असम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,732 तक पहुंच गई। इसके मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 596 मरीज ठीक हुए और अब तक 5,82,586 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। असम में फिलहाल 4,682 मरीज उपचाराधीन हैं. (भाषा)
Advertisement
Sep 11, 2021 12:19 (IST)
कोरोना वायरस अपेडट्स: मेघायल के निर्दलीय विधायक का कोविड-19 से निधन
मेघालय के निर्दलीय विधायक सिंटार केलास सुन का शुक्रवार को कोविड-19 से निधन हो गया. मौफलांग सीट से विधायक सुन की कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनके आवास पर मृत्यु हो गई. 

विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि वह राज्य के उन सात विधायकों में शामिल थे जिन्होंने कोविड-रोधी टीके की खुराक नहीं ली थी. सुन पर्यावरण पर विधानसभा की समिति के अध्यक्ष भी थे. मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सुन के निधन पर शोक जताया है. (भाषा) 
Sep 11, 2021 11:11 (IST)
COVID-19 India: ठाणे में कोविड-19 के 293 नये मामले, पांच मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 293 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 5,54,213 हो गए हैं, जबकि पांच और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 11,338 हो गई. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के और मौत के सभी नये मामले शुक्रवार को सामने आए थे। ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है. (भाषा)

Advertisement
Sep 11, 2021 10:46 (IST)
Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे के दौरान 300 से ज्यादा मौतें
कुल टीकाकरण - 73.05 करोड़ डोज 

पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले- 33,376 

कुल एक्टिव केस - 3,91,516

रिकवरी रेट - 97.49 फीसदी

बीते 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 32,198

कुल स्वस्थ हुए मरीज - 3,23,74,497

साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.26 प्रतिशत 

दैनिक संक्रमण दर - 2.10 फीसदी 

पिछले 24 घंटे में मौतें - 308

24 घंटे में टीकाकरण - 65,27,175

(एनडीटीवी संवाददाता)
Sep 11, 2021 09:23 (IST)
Coronavirus Live Updates: तेलंगाना में कोविड-19 के 220 नये मामले, एक और मरीज की मौत
तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 220 नए मामले सामने आने के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 6,61,006 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से एक और मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतकों की तादाद बढ़ कर 3,892 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. 

तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 338 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,51,763 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 5,351 है. तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 51,004 नमूनों की जांच की गयी. अब तक कुल 2,53,08,680 नमूनों की जांच हो चुकी है. (भाषा) 

Advertisement
Sep 11, 2021 05:09 (IST)
केरल में कोविड-19 के 25,010 नए मामले, 177 और मरीजों की मौत
केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 25,010 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 43,34,704 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से 177 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,303 हो गई है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,51,317 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई और राज्य में संक्रमण दर 16.53 प्रतिशत है.

विज्ञप्ति के मुताबिक, त्रिशूर जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,226 नए मरीज सामने आए. इसके बाद एर्णाकुलम में 3,034 और मलप्पुरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,606 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,37,643 है और इनमें से 12.9 प्रतिशत लोग ही अस्पतालों में भर्ती हैं. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 23,535 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 40,74,200 हो गई है.
Sep 11, 2021 05:08 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 45 नए मामले, दो लोगों की मौत
गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,74,770 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. दिन में दो रोगियों की मौत हो गई और 81 को अस्पतालों से छुट्टी मिली. इस तटीय राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,214 और संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,70,716 हो गई. राज्य में फिलहाल 840 मरीजों का उपचार चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 4,012 नमूनों की जांच हुई जिसके बाद कुल जांच की संख्या बढ़कर 12,60,789 हो गई.
Advertisement
Sep 11, 2021 05:08 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 173 नये मामले, संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 173 नये मामले आए हैं, वहीं संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत हुई है. अधिकारियों के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 3,26,653 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से कुल 4,412 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि नये मामलों में से जम्मू संभाग में 23 जबकि कश्मीर संभाग में 150 मामले आए हैं.

उन्होंने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 80 जबकि बडगाम जिले में 21 नये मामले आए हैं. केन्द्र शासित प्रदेश में फिलहाल कोविड-19 के 1,293 मरीजों का उपचार चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में ब्लैक फंगस संक्रमण के 45 मामले हैं.
Sep 11, 2021 05:07 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 10 नये मामले, एक मरीज की मौत
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 10 नये मामले आए तथा एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों की संख्‍या बढ़कर 22,864 हो गई है तथा 10 नये मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 17,09,512 हो गई है. राज्य में इस समय 191 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है. बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और अब तक 16,86,457 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

राज्य में पिछले 24 घंटे में बांदा जिले में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई तथा इसी अवधि में गौतम बुद्ध नगर में तीन, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, जालौन, रायबरेली, बरेली और कौशांबी में एक-एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य में बृहस्पतिवार को 2.30 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 7.44 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. एक बयान के अनुसार प्रदेश के 33 जिलों में कोविड-19 का एक भी इलाजरत मरीज नहीं है और राज्‍य में पिछले दिन 67 जिलों में संक्रमण का कोई भी नया मरीज नहीं मिला.
Sep 11, 2021 05:05 (IST)
कोविड टीके की दोनों खुराक लेने वाले भारत समेत 15 देशों के लोग लौट सकते हैं यूएई
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने शुक्रवार को कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा मान्यता प्राप्त कोविड-19 टीके की दोनों खुराक लेने वाले 15 देशों के वे लोग 12 सितंबर से यूएई लौट सकते हैं, जिनके पास वैध वीजा है. राष्ट्रीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनसीईएमए) ने टि्वटर पर एक आधिकारिक बयान साझा करते हुए कहा कि जो लोग लौट सकते हैं उनमें वे भी शामिल हैं जो छह महीने से अधिक समय तक विदेश में रहे.

वक्तव्य के मुताबिक, "यूएई 12 सितंबर, 2021 से डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त कोविड-19 टीके की दोनों खुराक लेने वाले उन लोगों को लौटने की अनुमति देता है जिनके पास वैध वीजा है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो छह महीने से अधिक समय तक विदेश में रहे थे." यूएई के इस फैसले से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, वियतनाम, नामीबिया, जाम्बिया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, युगांडा, सिएरा लियोन, लाइबेरिया, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और अफगानिस्तान से आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.

आगमन आवश्यकताओं के बारे में विवरण देते हुए, यूएई ने कहा कि यात्री संघीय पहचान और नागरिकता प्राधिकरण (आईसीए) की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यूएई पहुंचने पर यात्रियों को आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी. कोविड-19 की मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से जांच रवाना होने के 48 घंटे के भीतर की जानी चाहिए. 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों को इस प्रक्रिया से छूट प्रदान की जाएगी.
Sep 11, 2021 05:04 (IST)
प्रधानमंत्री ने शत प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक देने के लिए गोवा की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की शत प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक देने के लिए शुक्रवार को गोवा की सराहना की. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के एक ट्वीट को टैग करते हुए प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ''शाबाश गोवा. शानदार प्रयास, जिसे सामूहिक भावना की मजबूती से और चिकित्सकों व नवप्रर्वतकों की दिलेरी ने संभव कर दिखाया.''

मुख्यमंत्री सावंत ने शत प्रतिशत पात्र आबादी को टीके की पहली खुराक देने के लिए चिकित्सकों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया और कहा, ''गोवा की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों के मुफ्त टीकाकरण और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में निर्बाध टीकों की आपूर्ति के लिए मैं धन्यवाद देता हूं.'' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ''हमें इसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते रहना है ताकि टीके की दूसरी खुराक सभी के लिए सुनिश्चित हो.''
Sep 11, 2021 05:03 (IST)
भारत में अब तक कोविड-19 के लगभग 73 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक टीके की लगभग 73 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. एक अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को शाम सात बजे तक टीके की 56 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी थी. मंत्रालय ने कहा कि देर रात अंतिम रिपोर्ट आने तक दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील आबादी समूहों को कोविड​​-19 से बचाने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है.
Sep 11, 2021 05:02 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 30 नए मामले, एक और मरीज की मौत
पंजाब में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,00,970 हो गए. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. महामारी से अमृतसर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या 16,453 पर पहुंच गई. इस संख्या में एक मौत वह भी है, जिसे पहले नहीं जोड़ा गया था. राज्य में अभी 323 मरीज उपचाराधीन हैं. पंजाब में कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक 5,84,194 लोग ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन के अनुसार, चंडीगढ़ में गत 24 घंटे में संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए.
Sep 11, 2021 05:01 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोविड-19 की स्थिति और टीकाकरण पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. सरकार ने केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में ज्यादा मामलों का उल्लेख करते हुए कहा है कि किसी भी तरह की ढिलाई नहीं की जा सकती है. एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने 'कोविड इमरजेंसी रिस्पांस पैकेज दो'' के तहत बाल चिकित्सा देखभाल और अन्य सुविधाओं के लिए बिस्तर क्षमता में वृद्धि की स्थिति की समीक्षा की. राज्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में हालात से निपटने के लिए इन क्षेत्रों में प्राथमिक देखभाल और ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को फिर से डिजाइन और तैयार करने की सलाह भी दी गई है.

बयान में कहा गया कि राज्यों को जिला स्तर पर कोविड-19, म्यूकरमाइकोसिस, एमआईएस-सी (बच्चों के गंभीर रोग) के प्रबंधन में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के लिए 'बफर स्टॉक' बनाए रखने के लिए कहा गया है. बयान के अनुसार इस बात पर चर्चा हुई कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या अधिक बनी हुई है. भारत में भी महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों के आंकड़े बताते हैं कि आत्मसंतुष्टि के लिए कोई जगह नहीं हो सकती है. हालांकि, लगातार 10वें सप्ताह साप्ताहिक संक्रमण दर तीन प्रतिशत से कम रही. मोदी ने ऑक्सीजन सांद्रक, सिलेंडर और पीएसए संयंत्रों सहित ऑक्सीजन की उपलब्धता में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए इससे जुड़े समूचे तंत्र को तेजी से बढ़ाने की आवश्यकता को रेखांकित किया. 

सरकार ने कहा कि प्रत्येक जिले में कम से कम एक पीएसए संयंत्र लगाने के उद्देश्य के साथ 961 तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन भंडारण टैंक और 1,450 चिकित्सकीय गैस पाइपलाइन सिस्टम स्थापित करने का भी प्रयास किया जा रहा है. प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम एक एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एम्बुलेंस नेटवर्क को भी बढ़ाया जा रहा है. मोदी ने देश भर में लगने वाले पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थिति की भी समीक्षा की और बताया कि राज्यों को करीब एक लाख ऑक्सीजन सांद्रक और तीन लाख ऑक्सीजन सिलेंडर बांटे जा चुके हैं. टीकों पर, बयान में कहा गया है कि देश की लगभग 58 प्रतिशत वयस्क आबादी ने पहली खुराक ले ली है और लगभग 18 प्रतिशत दोनों खुराक प्राप्त कर चुके हैं. 

प्रधानमंत्री को आगामी टीकों और टीकों की आपूर्ति बढ़ाने के बारे में भी अवगत कराया गया. उन्होंने वायरस के स्वरूप के उभरने की निगरानी के लिए निरंतर जीनोम अनुक्रमण की आवश्यकता पर भी जोर दिया. प्रधानमंत्री को बताया गया कि आईएनएसएसीओजी (कोविड-19 अनुक्रमण कंसोर्टियम) के तहत अब देश भर में 28 प्रयोगशालाएं हैं. प्रधानमंत्री ने देश भर में पर्याप्त जांच सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए 433 जिलों को दिए जा रहे सहयोग के बारे में बताया. बैठक में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, स्वास्थ्य सचिव, सदस्य (स्वास्थ्य) नीति आयोग समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद थे. बैठक के एक दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत अभी भी कोविड-19 की दूसरी लहर से गुजर रहा है और यह अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने कहा था कि 35 जिलों में अभी भी 10 प्रतिशत से अधिक की साप्ताहिक संक्रमण दर हैं, जबकि यह 30 जिलों में पांच से 10 प्रतिशत के बीच है.
Sep 11, 2021 04:58 (IST)
केरल में 30 सितंबर तक 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का लग जाएगा टीका : मुख्यमंत्री
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि इस साल 30 सितंबर तक 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीके की पहली खुराक लग जाए. विजयन ने कहा कि अब तक 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की 78.03 प्रतिशत आबादी को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 30.16 प्रतिशत लोगों को कोविडरोधी टीके की दोनों खुराक लग चुकी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अगले महीने से शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि कक्षाओं के फिर से शुरू करने से पहले सरकार यह सुनिश्चित करेगी प्रत्येक छात्र को कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी हो. उन्होंने कहा, "हम विद्यालयों को अगले महीने फिर से खोलने के प्रस्ताव पर विचार करेंगे. फिलहाल हम जरूरी इंतजाम कर रहे हैं. जब हम कॉलेजों को खोलने की योजना बना रहे हैं तो इंतजाम किए जाएंगे कि छात्रों का टीकाकरण हो जाए. सभी छात्रों के लिये कॉलेज जाने से पहले टीके की कम से कम एक खुराक लेना जरूरी होगा."

उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग उन छात्रों का आंकड़ा जुटाएगा जिन्हें अब तक टीका नहीं लगा है और उसी के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग शिविर लगाएगा. मुख्यमंत्री ने एक कोविड-19 मूल्यांकन बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में 3-9 सितंबर के दौरान सक्रिय मामलों में से केवल दो प्रतिशत को ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता थी और केवल एक प्रतिशत को ही आईसीयू में भर्ती कराया गया था. विजयन ने कहा कि 45 साल से ज्यादा उम्र के 93 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि ऐसे 50 प्रतिशत लोग दोनों खुराक प्राप्त कर चुके हैं.

उन्होंने कहा, "तीन से नौ सितंबर की अवधि के दौरान, राज्य में औसतन 2,42,278 सक्रिय मामले थे, जिनमें से केवल दो प्रतिशत को ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता थी और एक प्रतिशत को आईसीयू में भर्ती कराया गया था." विजयन ने मीडिया को बताया कि जिन जिलों में 80 फीसदी आबादी को टीके की पहली खुराक लग चुकी है, वहां सिर्फ चिकित्सा उपचार के उद्देश्य से एंटीजन परीक्षण किए जाएंगे. उन्होंने कहा, "ऐसे जिलों में संक्रमण का पता लगाने केलिये आरटीपीसीआर जांच का उपयोग किया जाएगा." 

कोविड-19 की स्थिति का विश्लेषण करने के बाद, राज्य सरकार ने उन क्षेत्रों में सख्त लॉकडाउन प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, जहां साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात आठ प्रतिशत से ऊपर था. इससे पहले आज तक सात प्रतिशत से ज्यादा साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात वाले स्थानीय स्वशासन निकायों में यह पाबंदियां थीं. केरल में आज कोविड-19 संक्रमण के 25,010 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 43,34,704 हो गई वहीं 177 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,303 हो गई. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान 1,51,317 नमूनों की जांच की गई और जांच संक्रमण दर 16.53 प्रतिशत थी.
Sep 11, 2021 04:55 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 23 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,04,820 हो गई है. राज्य में इस अवधि में 12 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई, वहीं 16 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई. 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज संक्रमण के 23 नए मामले आए. इनमें रायपुर जिले से पांच, दुर्ग से एक, राजनांदगांव से तीन, बलौदाबाजार से दो, बिलासपुर से दो, रायगढ़ से एक, कोरबा से एक, जांजगीर-चांपा से दो, कोरिया से एक, जशपुर से दो, कांकेर से दो और अन्य राज्य से संबंधित एक मामला है. 

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,04,820 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,90,871 मरीज इलाज के बाद संक्रमणमुक्त हो गए हैं. राज्य में 391 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक महामारी से 13,558 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में अब तक सबसे अधिक 1,57,899 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है और वायरस से संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है.
Sep 11, 2021 04:53 (IST)
मेघालय के निर्दलीय विधायक का कोविड-19 से निधन
मेघालय के निर्दलीय विधायक सिंटार केलास सुन का शुक्रवार को कोविड-19 से निधन हो गया. मौफलांग सीट से विधायक सुन की कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनके आवास पर मृत्यु हो गई. विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि वह राज्य के उन सात विधायकों में शामिल थे जिन्होंने कोविड-रोधी टीके की खुराक नहीं ली थी. सुन पर्यावरण पर विधानसभा की समिति के अध्यक्ष भी थे. मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सुन के निधन पर शोक जताया है.
Sep 11, 2021 04:52 (IST)
कोविड-19 : तमिलनाडु में कोविड-19 के 1600 से अधिक मामले सामने आए
तमिलनाडु में एक बार फिर शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1600 से अधिक मामले सामने आए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने बताया कि नए मामलों की संख्या 1631 है, जिसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 26,30,592 हो गई है.

एक बुलेटिन में यहां बताया गया कि वायरस से कुल 25 लोगों की मौत हुई है और अभी तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 35,119 हो गई. इससे पहले 25 मार्च को 1639 नये मामले सामने आए थे, लेकिन इसके बाद संक्रमण के मामलों में गिरावट आई थी. विभाग ने जिलाधिकारियों और बृहद् चेन्नई नगर निगम के अधिकारियों को सचेत किया है.
Sep 11, 2021 04:49 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के तीन नये मामले सामने आए
लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,596 हो गयी. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 207 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें लेह में 149 मरीजों की संक्रमण से जान गयी और कारगिल में 58 लोगों की मौत हुई है. केन्द्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई.

इसी अवधि में लद्दाख में कोविड-19 के दो और मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,349 हो गयी. लद्दाख में संक्रमण से ठीक होने की दर 98 प्रतिशत से अधिक हो गयी है. संक्रमण के सभी तीन नये मामले लेह से सामने आए. लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 40 हो गयी है. लद्दाख में बीते 24 घंटे में 1,709 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी.
Sep 11, 2021 03:23 (IST)
असम में कोविड-19 के 396 नए मामले सामने आए, 5 मरीजों की मौत
असम में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 396 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से उबरने की दर 98 फीसदी को पार कर गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. नए मामलों के साथ ही अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 5,94,347 मामले सामने आ चुके हैं. बुलेटिन के मुताबिक, असम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,732 तक पहुंच गई. इसके मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 596 मरीज ठीक हुए और अब तक 5,82,586 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. असम में फिलहाल 4,682 मरीज उपचाराधीन हैं.

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कम से कम 76,432 नमूनों की जांच की गई जिसके साथ ही अब तक 22,439,105 नमूनों की जांच की जा चुकी है. असम में शुक्रवार को कुल 2,84,680 लोगों को कोविड-रोधी टीके की खुराक दी गई. राज्य में अब तक 1,98,05,599 लोगों को टीका लगाया गया है.
Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India