3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा कि देश की 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया,‘‘ सशक्त राष्ट्र, तेज टीकाकरण: भारत ने 70 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. भारत इसे बनाए रखें चलिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ें.''

सुबह सात बजे तक की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में टीकों की 23,46,176 खुराकें दी गईं और इसी के साथ अब तक दी गई खुराकों की संख्या 90.79 करोड़ को पार कर गई है.

मंत्रालय ने बताया कि देश भर में टीकाकरण के 88,05,668 सत्र हुए. अधिकारियों के मुताबिक 25 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास टीकों की 5,67,37,905 खुराकें मौजूद है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक माह में प्रतिदिन औसतन दी जाने वाली खुराकों की संख्या बढ़ी है। मई में 19.69 लाख खुराक दी गई,जो जून में बढ़कर 39.89 लाख हो गई। वहीं जुलाई में यह संख्या 43.41 लाख और अगस्त में 59.19 लाख पर पहुंच गई. सितंबर में प्रतिदिन औसतन 79.08 लाख खुराकें दी गईं.

Oct 04, 2021 22:15 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2026 नए मामले, 26 और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,026 नए मामले सामने आए जो कि दो फरवरी के बाद रोज सामने आने वाले मामलों की सबसे कम संख्या है. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 65,62,514 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक दिन में 26 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,39,233 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 63,86,059 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 33,637 मरीज उपचाराधीन हैं.
Oct 04, 2021 22:05 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 207 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 207 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,66,753 हो गए वहीं मृतकों की संख्या 3,923 पर पहुंच गई.
Oct 04, 2021 22:00 (IST)
कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अहमदनगर जिले के 61 गांवों में सख्त प्रतिबंध
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के 61 गांवों में कोरोना वायरस संक्रमण के संक्रमितों की संख्या दस से अधिक होने के आलोक में इन सभी गांवों में सोमवार से लॉकडाउन की तरह की सख्त पाबंदी लगायी गयी है. यह पाबंदी 13 अक्टूबर तक जारी रहेगी. जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
Oct 04, 2021 21:57 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 429 नए मामले, चार मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 429 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,53,192 हो गई है. वहीं, महामारी से चार और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,208 हो गई है.
Oct 04, 2021 19:45 (IST)
सिक्किम में कोविड-19 के 12 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में सोमवार को कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,537 हो गई जबकि इस दौरान किसी रोगी की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 388 पर स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. संक्रमण के नए मामलों में पूर्वी सिक्किम से 11 और पश्चिम सिक्किम से एक नए रोगी की सूचना मिली.
Oct 04, 2021 17:11 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 नए मामले, किसी मरीज की नहीं हुई मौत
देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में किसी भी मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,088 है.दिल्‍ली में इस समय कोरोना संक्रमण दर  0.1 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 398 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 118 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी जबकि रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.
Advertisement
Oct 04, 2021 13:53 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 32 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,725 हो गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकाराी ने सोमवार को बताया. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 277 ही है.  राज्य में अभी 408 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 29 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 54,040 हो गई. मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 11,49,822 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर अभी 3.30 प्रतिशत है. इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अभी तक 11,92,280 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है. (भाषा) 
Oct 04, 2021 13:25 (IST)
देश की 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक मिली: मंडाविया
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा कि देश की 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, "सशक्त राष्ट्र, तेज टीकाकरण: भारत ने 70 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.  भारत इसे बनाए रखें चलिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ें." (भाषा)
Advertisement
Oct 04, 2021 12:32 (IST)
देश में कोविड-19 के कारण 180 और लोगों की मौत
देश में कोविड-19 के 20,799 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,38,34,702 हो गई. वहीं, 180 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,48,997 हो गई.
Oct 04, 2021 11:50 (IST)
देश में अब तक वैक्‍सीन की 90.79 डोज दी गई
देश में चल रहे व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक वैक्सीन की कुल 90.79 खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं, इसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए 23,46,176 डोज भी शामिल हैं. 


Advertisement
Oct 04, 2021 10:35 (IST)
2.64 लाख लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज जारी
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 180 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,48,997 हो गई. देश में अभी 2,64,458 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.78 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 6,099 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.89 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. (भाषा)

Oct 04, 2021 10:05 (IST)
देश में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 200 दिनों में सबसे कम
देश में एक्टिव केसों की संख्या की बात की जाए तो मौजूदा समय में 2,64,458 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जो आंकड़ा पिछले 200 दिनों में सबसे कम है. वर्तमान में रिकवरी रेट 97.89 फीसदी है. यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटों में 26,718 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,31,21,247 लोग वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. 
Advertisement
Oct 04, 2021 09:28 (IST)
कोविड-19: देश में पिछले 24 घंटे में 20,799 नए केस आए सामने
भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी आ रही है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के  20,799 नए केस सामने आए हैं. साथ ही एक्टिव केस में कमी आई है. देशभर में एक्टिव केस का आंकड़ा कुल मामले के एक प्रतिशत से नीचे (0.78 प्रतिशत) है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. 
Oct 04, 2021 05:56 (IST)
दिल्ली में रविवार को कोविड के 33 नए केस सामने आए. इस दिन 30 लोग संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए. एएनआई के अनुसार दिल्ली में अब Active cases: 386 एक्टिव केस हैं. कुल 14,13,492 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना से कुल 25,088 लोगों की मौत हो चुकी है.
Oct 04, 2021 05:53 (IST)
कर्नाटक में कोरोना के 664 नए मामले सामने आए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कर्नाटक में रविवार को 711 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए और 8 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब कुल 12,301 एक्टिव केस हैं. कुल 29,27,740 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोविड से अब तक कुल 37,819 लोगों की मौत हुई है.
Featured Video Of The Day
Elon Musk की भारतीय लीडर्स से मुलाकात,AI और स्पेस पर चर्चा | NDTV India