कर्नाटक में कथित 'भड़काऊ भाषण' को लेकर अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत

कर्नाटक में कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कांग्रेस ने कहा कि अमित शाह द्वारा दिए गए भाषण में झूठे और निराधार आरोप लगाकर कांग्रेस की छवि को धूमिल करने की कोशिश.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ. परमेश्वर और कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में, अमित शाह पर चुनावी राज्य कर्नाटक में अपनी हालिया रैलियों के दौरान भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी व नफरत को बढ़ावा देने और विपक्ष को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है.

पुलिस शिकायत में अमित शाह समेत कई नेताओं नाम
डीके शिवकुमार ने भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो सांप्रदायिक दंगे होंगे. वह ऐसा कैसे कह सकते हैं? हमने भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है." कांग्रेस नेताओं ने शिकायत में 25 अप्रैल को कर्नाटक के विजयपुरा और अन्य स्थानों पर अमित शाह, संबंधित भाजपा नेताओं और रैली के आयोजकों के नाम का उल्लेख किया है.

"कांग्रेस की छवि धूमिल करने की कोशिश..."
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कांग्रेस ने कहा कि अमित शाह द्वारा दिए गए भाषण में झूठे और निराधार आरोप लगाकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से झूठे बयानों से भरा हुआ था, जिसका स्पष्ट उद्देश्य एकत्रित भीड़ और देखने वाले व्यक्तियों के बीच सांप्रदायिक वैमनस्य का माहौल बनाने की कोशिश करना था. अमित शाह और अन्‍य भाजपा नेताओं के इन भाषाणों की क्लिप कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर है.

Advertisement

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव 
कांग्रेस नेताओं ने कथित अभद्र भाषा का एक वीडियो लिंक भी शिकायत के साथ संलग्न किया गया है. शिकायत में आईपीसी की धारा 153, 505(2), 171जी और 120बी का जिक्र किया गया है. बता दें कि अमित शाह 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में बैक टू बैक रैलियां कर रहे हैं. भाजपा कर्नाटक चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है.

ये भी पढ़ें :-
Chhattisgarh Naxal Attack : क्‍या टल सकता था दंतेवाड़ा हमला, मुख्य सड़क से जाने की चूक क्यों?
अभिनेत्री क्रिसन परेरा शारजाह जेल से रिहा, वीडियो कॉल पर मुंबई में अपनी मां से की बात

Advertisement

Featured Video Of The Day
Cyber Fraud: Bihar और Karnataka के साइबर अपराधियों का गठजोड़, 18 अपराधी बिहार में गिरफ्तार