कांग्रेस खुद तो डूबती ही है, दूसरों को भी डुबाती है... दिल्ली जीत के बाद पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन को दिया संदेश

PM Modi Message To Indi Alliance: पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन के दलों को भी कांग्रेस से सतर्क किया. जानिए क्या कहा...

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PM Modi Message To Indi Alliance: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नजर अपने ही सहयोगियोंके वोट बैंक पर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली वालों को विकास की गारंटी तो दी ही, साथ ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस ने जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है. देश की राजधानी में देश की सबसे पुरानी पार्टी का 6 बार से खाता तक नहीं खुल रहा और ये लोग खुद को पराजय का गोल्ड मेडल देते फिर रहे हैं. 

"सहयोगियों के वोट बैंक पर नजर"

पीएम मोदी ने कहा कि सच्चाई ये है कि कांग्रेस पर देश बिल्कुल भरोसा करने को तैयार नहीं है. पिछली बार मैंने कहा था कि कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन चुकी है. खुद तो डूबती ही है, दूसरों को भी डुबाती है. कांग्रेस एक के बाद एक अपने सहयोगियों को खत्म कर रही है. इनका तरीका भी मजेदार है. आज की कांग्रेस अपने सहयोगियों की जो भाषा है, जो उनका एजेंडा है, उसी को चुराने में लगी है. उनके मुद्दे चुराती है और फिर उनके वोट बैंक में सेंध लगाती है. यूपी में कांग्रेस उस वोट बैंक को छीनने की कोशिश कर रही है, जिस पर समाजवादी पार्टी और बीएसपी अपना हक समझते थे. मुलायम सिंह जी इसको बराबर समझ गए थे. इसी तरह तमिलनाडु में कांग्रेस आज डीएमके की भाषा डबल जोर से बोलती है. उनको डीएमके के वोटर को लुभाकर खुद की हैसियत बनानी है. बिहार में भी ये कांग्रेस ही है, जो जातिवाद का जहर फैलाकर अपनी सहयोगी आरजेडी की जमीन खाने में लग गई है. ठीक ऐसा ही हाल जम्मू कश्मीर, बंगाल में भी कांग्रेस ने अपने सहयोगियों का किया है. अब आज दिल्ली में भी साफ हो गया है कि जो भी एक बार कांग्रेस का हाथ थामता है, उसका बंटाधार होना तय हो जाता है. 

Advertisement

"आप-दा को बचा नहीं पाए"

प्रधानमंत्री ने कहा, "2014 के बाद पांच साल तक इन्होंने हिंदू बनने की कोशिश की. मंदिरों में जाना, माला पहनना, पूजा करना, भांति-भांति की कोशिश की. उनको लगा ये करेंगे तो बीजेपी के वोट बैंक में हम सेंध मारकर कुछ ले आएंगे, मगर दाल गली नहीं. तो आपने देखा होगा कि पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने वो रास्ता बंद कर दिया. उन्होंने माना कि ये भाजपा का क्षेत्र है, उसमें पैर नहीं डाल सकते. अब जाएं तो जाएं कहां. तो राज्यों की जो पार्टियां अलग-अलग मुद्दों पर जो अपनी पार्टी चला रही हैं, अब उनकी नजरें उन पर है. वो भी समझ गए होंगे, पर बोलते नहीं होंगे कि वो उनको ही खा रहे हैं. इंडी गठबंधन के दल कांग्रेस का ये कैरेक्टर समझने लगे हैं. इंडी गठबंधन के दलों को ये एहसास हो रहा है कि जिस वोट बैंक को हमने कांग्रेस से छीना, अब कांग्रेस उस वोट बैंक को वापस पाने में जुटी है. इसलिए दिल्ली में हमने देखा इंडी के दलों ने ही एकजुट होकर कांग्रेस को रोकने अपने वोट बैंक को रोकने की कोशिश की. वो कांग्रेस को तो रोकने में तो सफल रहे पर आप-दा को बचाने में सफल नहीं हुए. आज कांग्रेस वो कांग्रेस नहीं, जो आजादी के आंदोलन तक थी, जो आजादी के कुछ दशकों तक थी, आज कांग्रेस अर्बन नक्सलियों की राजनीति कर रही है. कांग्रेस के नेता जब कहते हैं कि वो भारत से लड़ रहे हैं, तो ये नक्सलियों की भाषा हैं. ये समाज में देश में अराजकता लाने की भाषा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

केजरीवाल की हार पर कांग्रेस खुश, 2011 से अब तक हार चुकी 90 चुनाव, राहुल गांधी क्या बदलेंगे? 

AAP पर 'AAAA' अटैक और कांग्रेस पर अर्बन नक्सल वार, दिल्ली विजय पर PM मोदी ने क्या कुछ कहा, यहां पढ़ें

Advertisement

दुर्योधन, दुःशासन... केजरीवाल की हार पर कुमार विश्वास क्यों करने लगे महाभारत की बात, देखें VIDEO

"झूठ एवं लूट की राजनीति...": मिल्कीपुर और दिल्ली में बीजेपी की जीत पर योगी आदित्यनाथ

Delhi Election Result: दिल्ली पर 27 साल बाद चढ़ा भगवा रंग, जानिए केजरीवाल की किन गलतियों को सीढ़ी बना गई बीजेपी

Advertisement

VIDEO: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में हार स्वीकार की, बीजेपी को दी बधाई  

दिल्ली में BJP कैसे महज 2% वोट ज्यादा पाकर AAP से 26 सीटें ज्यादा जीत गई, जानिए

Featured Video Of The Day
Holi Celebration 2025: होली और नमाज एक साथ, क्या बोले दिल्ली के लोग? | Ramadan