"मनमोहन सिंह से मिलता हूं, राहुल गांधी से चार साल से नहीं नहीं मिला" : पृथ्‍वीराज चव्‍हाण

पूर्व केंद्रीय मंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण, उस जी-23 का हिस्‍सा हैं जो हाल के वर्षों में चुनावों में लगातार हार के बाद पार्टी में संगठनात्‍मक सुधार की वकालत कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
पृथ्‍वीराज चव्हाण ने कहा, पार्टी को ईमानदार आत्ममंथन करने की जरूरत है
मुंबई:

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम पृथ्‍वीराज चव्‍हाण (Prithviraj Chavan) ने कहा है कि वे पिछले चार वर्षों में पार्टी नेता राहुल गांधी से नहीं मिल पाए है. चव्‍हाण कांग्रेस के असंतुष्‍ट ग्रुप G-23 के सदस्‍य हैं. चव्‍हाण ने गुरुवार को जारी टाइम्‍स ऑफ इंडिया के पॉडकास्‍ट को बताया कि पिछले माह उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर (Congress conclave in Udaipur) में कोई भी 'चिंतन' या 'आत्‍म मूल्‍यांकन' नहीं हुआ.  इंटरव्‍यू में पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने कहा, "जब भी दिल्‍ली में होता हूं, मैं कभी-कभी डॉ. मनमोहन सिंह से मिलता हूं. अब उनका स्‍वास्‍थ्‍य पहले जैसा नहीं है. वे हमेशा मेहमाननवाजी और बात करने के लिए तैयार रही है. समय मिलने पर मैं सोनिया गांधी से भी मिला हूं लेकिन राहुल गांधी से लंबे समय से नहीं मिल पाया हूं....मुझे लगता है कि चार साल..शिकायत है कि पार्टी नेतृत्‍व उतना सुलभ नहीं है जितना होना चाहिए."

पूर्व केंद्रीय मंत्री चव्‍हाण जी-23 का हिस्‍सा हैं जो हाल के वर्षों में चुनावों में लगातार हार के बाद पार्टी में संगठनात्‍मक सुधार की वकालत कर रहा है. उदयपुर के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि पार्टी के मुद्दों पर चर्चा के लिए कांग्रेस प्रमुख चिंतन शिविर आयोजित करने के लिए रजामंद हुई थीं लेकिन किसी ने फैसला किया कि चिंतन या आत्‍मनिरीक्षण की आवश्‍यकता नहीं है. उदयपुर में हुई बैठक के बारे में चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के समक्ष मौजूद मुद्दों पर चर्चा करने के लिए ‘‘चिंतन शिविर'' आयोजित करने पर सहमति जताई थी, लेकिन कोई ‘जो राजा के प्रति अधिक निष्ठावान'' है ने तय किया कि चिंतन या आत्ममंथन की जरूरत नहीं है.उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, उदयपुर बैठक ‘नव संकल्प शिविर' था. पार्टी ने महसूस किया कि पोस्टमार्टम की जरूरत नहीं है केवल भविष्य पर चर्चा की जरूरत है.''

चव्हाण ने कहा, ‘‘ईमानदार आत्ममंथन करने की जरूरत है, जिम्मेदारी तय करने या लोगों को लटकाना नहीं, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गलतियों को दोहराया नहीं जाए. असम और केरल विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के प्रदर्शन पर विचार करने के लिए समिति गठित की गई थी. लेकिन समिति की रिपोर्ट को अलमारी में दफन कर दिया गया जो सही तरीका नहीं है.''उन्‍होंने कहा कि हाल में पार्टी छोड़ने वाले कपिल सिब्बल का मानना था कि कांग्रेस नेतृत्व को ईमानदार सलाह नहीं मिल रही है और ‘‘मनोनीत'' व्यक्ति वही सलाह दे सकता है जो नेतत्व को पसंद हो.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी को वर्ष 2024 में हराना चाहते हैं, तो हमें आगामी 12 राज्यों की विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में बेहतर करना होगा. हमें समान विचार वाली पार्टियों के साथ बृहद गठबंधन करना होगा.''चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस ‘‘ अनुभवी लोगों'' और ‘‘ ऊर्जा से युक्त लोगों'' के बीच द्वंद्व को देख रही है लेकिन दोनों का मेल वांछनीय है.नव संकल्प शिविर में लिए गए फैसलों के बारे में पूछे जाने पर चव्हाण ने कहा कि इन फैसलों के प्रभावी होने से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) द्वारा पुष्टि किया जाना है.उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद थी कि चिंतन मुश्किल प्रक्रिया है. पिछले चुनाव में हार के बाद गठित समिति की रिपोर्ट पर चर्चा की जानी चाहिए थी.''चव्हाण ने कहा कि मतों में विभाजन ने भाजपा को जीतने में मदद की, राष्ट्रीय विकल्प के तौर पर कांग्रेस के नेतृत्व में वृहद गठबंधन बनाना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कांग्रेस नेतृत्व शून्यता का शिकार है, इसलिए क्षेत्रीय पार्टियां उस जगह को भरने की कोशिश कर रही हैं. चव्हाण ने कहा कि समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ वृहद गठबंधन बनाना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं.पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर हम वर्ष 2024 के चुनाव में हार जाते हैं तो उदार लोकतंत्र की भावना भी खो जाएगी. हमें पार्टी के भीतर यथाशीघ्र चुनाव कराना चाहिए.''उन्होंने कहा कि ‘‘नरम हिंदुत्व'' के साथ चलना अच्छी रणनीति साबित नहीं होगी क्योंकि लोग उस स्थिति में भाजपा के ‘‘सख्त हिंदुत्व''की ओर जाएंगे.''कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश चुनाव में किसी मुस्लिम ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान नहीं किया. हमें सही तरीके से धर्मनिरपेक्षता को परिभाषित करना होगा. राज्य का कोई धर्म नहीं है. यह एक धर्म के बजाय दूसरे धर्म का चुनाव करना नहीं हो सकता.''

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* "'देश को बांटकर जिन्ना और नेहरू ने दिखाई बुद्धिमानी', कांग्रेस नेता का बयान
* कोरोना संक्रमित हुईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस बोली- ED में पेशी पर नहीं पड़ेगा असर
* "पाटीदार नेता हार्दिक पटेल BJP में शामिल, आज ही ट्वीट करके खुद को बताया था छोटा-सा सिपाही

Advertisement

"पीएम से विनती, AAP के सभी मंत्रियों, विधायकों को जेल में डाल दीजिए": अरविंद केजरीवाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article