वायनाड से राहुल गांधी की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे कांग्रेस के सहयोगी: सीतारमण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि “कांग्रेस के शहजादे” वायनाड से चुनाव हार जाएंगे और उसके बाद एक सुरक्षित सीट तलाशेंगे. सीतारमण मोदी के इस बयान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को दावा किया कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' में विभिन्न मुद्दों को लेकर गहरे मतभेद उभरकर सामने आए हैं और वह एकजुट नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सहयोगी दल केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी की उम्मीदवारी के खिलाफ हैं. सीतारमण ने गांधी की उम्मीदवारी पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की टिप्पणी और वायनाड से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा की पत्नी एनी राजा की उम्मीदवारी की ओर इशारा करते हुए यह बात कही.

केंद्रीय मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पिछले 10-15 दिन में और उनकी (गांधी की) उम्मीदवारी की घोषणा से पहले उसके (कांग्रेस के) गठबंधन सहयोगी उनके (गांधी) खिलाफ बात कर रहे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ‘इंडी' गठबंधन में शामिल है, फिर भी पार्टी के नेता डी. राजा की पत्नी वायनाड से चुनाव लड़ रही हैं.”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि “कांग्रेस के शहजादे” वायनाड से चुनाव हार जाएंगे और उसके बाद एक सुरक्षित सीट तलाशेंगे. सीतारमण मोदी के इस बयान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं.

Advertisement

सीतारमण ने कहा, “केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वायनाड से गांधी के नामांकन पर सवाल उठाए हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि गांधी ने पिछले पांच वर्षों में कभी भी वायनाड और केरल का मुद्दा संसद में नहीं उठाया.” उन्होंने गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वायनाड में कांग्रेस उम्मीदवार अपनी पार्टी का झंडा ले जाने से कतरा रहे हैं.

Advertisement

सीतारमण ने कहा, “हमें यह समझने के बाद एक बात पर ध्यान देना होगा कि ‘इंडी' गठबंधन में मतभेद हैं और राहुल गांधी को ज्यादा समर्थन नहीं है. कांग्रेस उम्मीदवार अपनी रैलियों में पार्टी का झंडा नहीं ले जाना चाहते, क्योंकि मुस्लिम लीग उनका विरोध करते हुए कह रही है कि आप चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन झंडा हमारा ही होगा.”उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का झंडा छोड़ दिया है.

Advertisement

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म संबंधी टिप्पणी की आलोचना की है, जिसके बारे में पूछे जाने पर सीतारमण ने कहा, ''इंडिया गठबंधन के तौर पर विपक्ष एकजुट है, यह बात अब तथ्यहीन है.” उन्होंने कहा कि ‘इंडी' गठबंधन में बड़े मतभेद सामने आए हैं और वह भी महत्वपूर्ण मुद्दों पर.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Minister Danish Azad ने बताया UP की वक्फ संपत्तियों पर सरकार का क्या है प्लान?