कॉमर्शियल बिजली कस्टमर को भी मिल सकता है ‘ग्रीन टैग’- WRI इंडिया के कार्यक्रम में CEA चेयरमैन ने कहा

वाणिज्यिक एवं औद्योगिक बिजली के उपभोक्ताओं के पास नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल कर ‘ग्रीन टैग’ हासिल करने का एक मौका है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

वाणिज्यिक एवं औद्योगिक बिजली के उपभोक्ताओं के पास नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल कर ‘ग्रीन टैग' हासिल करने का एक मौका है. केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के प्रमुख घनश्याम प्रसाद ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की. उन्होंने वर्ल्ड रिर्सोसेज इंस्टीट्यूट (डब्ल्यूआरआई) इंडिया के कार्यक्रम में कहा, 'वाणिज्यिक एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं के पास नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल कर ‘ग्रीन टैग' पाने का एक मौका है. हालांकि हरित ऊर्जा के साथ भी उपलब्धता एवं पहुंच जैसी चुनौतियां जुड़ी हुई हैं.'

प्रसाद ने कहा, 'भारत को ऊर्जा बदलाव पर ध्यान देने के साथ ही अपने उपभोक्ताओं को ऊर्जा सुरक्षा, ऊर्जा स्वतंत्रता और ऊर्जा विश्वसनीयता मुहैया कराने पर ध्यान देना होगा.' इस कार्यक्रम में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव वंदना कुमार ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि भारत एक ऊर्जा बदलाव के मुहाने पर खड़ा है. उन्होंने कहा, 'नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता के मामले में आज भारत चौथे स्थान पर खड़ा है. पिछले आठ साल में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता तिगुनी हो गई जबकि सौर क्षमता 25 गुनी हो चुकी है. लेकिन हम अपनी उपलब्धियों पर शांत होकर नहीं बैठने वाले हैं.''

कार्यक्रम में डब्ल्यूआरआई इंडिया के कार्यकारी निदेशक (ऊर्जा) भरत जयराज ने कहा कि हम स्वच्छ ऊर्जा में तेजी विषय पर चर्चा से अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत, कार्बन तटस्थता, नवीकरणीय ऊर्जा और सतत विकास लक्ष्यों पर अपने संकल्प को पूरा कर सके.

ये भी पढ़ें-

IRCTC घोटाले मामले में तेजस्वी यादव को चेतावनी के साथ मिली राहत

Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला
Topics mentioned in this article