कॉलेजियम बैठक: जस्टिस एस मुरलीधर को मद्रास HC का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश

कॉलेजियम ने जस्टिस जसवंत सिंह को उड़ीसा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है, जबकि जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के जज  एएम माग्रे को वहीं पर चीफ जस्टिस बनाने और जस्टिस केवी चंद्रन को केरल हाईकोर्ट से बॉम्बे हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक बैठक के बाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जजों को लेकर कई सिफारिशें की हैं. उड़ीसा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस मुरलीधर को मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ट्रांसफर करने की सिफारिश की है. जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, पंकज मित्तल को राजस्थान हाईकोर्ट और कर्नाटक के मुख्य न्यायाधीश पीबी वराले को बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर ट्रांसफर करने की सिफारिश की है.

साथ ही कॉलेजियम ने जस्टिस जसवंत सिंह को  उड़ीसा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है, जबकि जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के जज  एएम माग्रे को वहीं पर चीफ जस्टिस बनाने और जस्टिस केवी चंद्रन को केरल हाईकोर्ट से बॉम्बे हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है.

जस्टिस संजय कुमार मिश्रा  को उत्तराखंड से झारखंड हाईकोर्ट, जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को झारखंड से त्रिपुरा हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश भी की गई है. ये सिफारिश 28 सितंबर को CJI यू यू ललित, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस संजय किशन कौल के कॉलेजियम ने बैठक के बाद की हैं.

जस्टिस एस मुरलीधर का जन्म 8 अगस्त, 1961 को हुआ था. उन्होंने 12 सितंबर, 1984 को एक वकील के रूप में नामांकन किया और चेन्नई, दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट  में सिविल अदालतों में वकालत की. उन्हें 29 मई, 2006 को दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज और 29 अगस्त, 2007 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. बाद में, उन्हें 6 मार्च, 2020 को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया.

31 दिसंबर, 2020 को जस्टिस मुरलीधर को उड़ीसा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. गौरतलब है कि दिल्ली में हुए दंगों के दौरान उन्होंने रात को सुनवाई कर कुछ आदेश दिए थे. लेकिन इसी दौरान उन्हें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया था.

ये भी पढ़ें:-
'कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं कि...' : ताजमहल का इतिहास पता लगाने को लेकर SC में याचिका
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव : शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे में टक्कर, 10 बड़ी बातें

Advertisement

""शशि थरूर ने बताया- आखिर क्यों लड़ रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव\

Featured Video Of The Day
Russia India Relations: BRICS Summit से पहले Putin का बयान: PM Modi मुझसे Ukraine पर बात करते हैं...