कोयला तस्करी केस : अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई से 7 घंटे से अधिक पूछताछ की

सीबीआई (CBI) ने कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्नी रुजीरा से पूछताछ की.  

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
CBI ने विधानसभा चुनाव से पहले पिछले साल फरवरी में भी रुजिरा से पूछताछ की थी. 
कोलकाता:

सीबीआई (CBI) ने कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्नी रुजीरा से सात घंटे से अधिक वक्त तक पूछताछ की. टीएमसी ने सीबीआई की इस पूछताछ को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. एक महिला अधिकारी समेत सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम घोटाले की जांच के सिलसिले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ करने के लिए मंगलवार सुबह यहां भवानीपुर इलाके में स्थित उनके आवास पर पहुंची. 

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक महिला समेत सीबीआई के आठ सदस्यों की टीम सुबह करीब साढ़े 11 बजे बनर्जी के हरीश मुखर्जी रोड स्थित आवास शांति निकेतन पर पूछताछ के लिए पहुंची. यह दूसरा मौका है, जब जांच एजेंसी ने इस मामले में रूजीरा से पूछताछ की है. सीबीआई ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले पिछले साल फरवरी में उनसे पूछताछ की थी. सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, हम रूजीरा बनर्जी के जवाबों से संतुष्ट नहीं थे. उनसे आज कुछ सवाल पूछे गए, जो पिछली पूछताछ के दौरान भी पूछे गए थे. उनके कुछ जवाब हमारे तथ्यों से मेल नहीं खाते. हम उनसे दोबारा पूछताछ कर सकते हैं. सीबीआई ने रुजीरा नरूला बनर्जी की बहन मोनिका गंभीर, उनके पति और ससुर से भी पूछताछ की थी.

आरोप है कि आसनसोल के पास कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में ईस्टर्न कोलफील्ड्स की पट्टों पर दी गई खदानों में कोयले का अवैध खनन किया गया.सीबीआई के अनुसार, जांच में 1,300 करोड़ रुपये के वित्तीय लेन-देन का संकेत मिला है, जिनमें से अधिकांश पैसा कई प्रभावशाली लोगों के पास गया.

Advertisement

टीएमसी ने ट्वीट किया कि राजनीति से प्रेरित केंद्र की यह कार्रवाई बेहद शर्मनाक है.  पार्टी ने ट्वीट में कहा, ‘‘हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के अगरतला पहुंचने के कुछ मिनटों के बाद ही रिमोट से नियंत्रित सीबीआई हरकत में आई.  इससे भारतीय जनता पार्टी का डर झलकता है, लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं. 'अभिषेक बनर्जी फिलहाल त्रिपुरा में आगामी उपचुनावों में पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए गए हैं.  सीबीआई ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पिछले साल फरवरी में भी रुजिरा से पूछताछ की थी. 

Advertisement

टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा, 'यह भाजपा के राजनीतिक प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं है.  जिस दिन अभिषेक त्रिपुरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं, सीबीआई उनकी पत्नी से पूछताछ करने के लिए उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही है.  यह कोई संयोग नहीं है. 'हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि ये पूरी तरह से निराधार हैं और सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है.  भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'भाजपा का सीबीआई जांच से कोई लेना-देना नहीं है.  टीएमसी के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. '

Advertisement

इसे भी पढ़ें :* ""सच्चाई की जीत होगी": ED के समक्ष राहुल गांधी की पेशी पर बोले रॉबर्ट वाड्रा

Advertisement

* अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर एंटी ड्रग्स केस में गिरफ्तार

* "राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री लेंगे तेलंगाना के सीएम KCR, इस महीने करेंगे नेशनल पार्टी का ऐलान

इसे भी देखें : TMC नेता यशवंत सिन्हा ने नफरती बयानों के मुद्दे पर कहा, 'सरकार निष्पक्ष होकर काम करे'

Topics mentioned in this article