कोयला घोटाला : कोलकाता के कारोबारी के पास से एक करोड़ रुपये नकद बरामद, ED ने लिया हिरासत में

कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में कोलकाता के बालीगंज इलाके में स्थित एक कारोबारी के दफ्तर और आवास से एक करोड़ रुपये की नकदी की जब्ती के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को उसे हिरासत में ले लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोलकाता:

कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में कोलकाता के बालीगंज इलाके में स्थित एक कारोबारी के दफ्तर और आवास से एक करोड़ रुपये की नकदी की जब्ती के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को उसे हिरासत में ले लिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ईडी की तीन सदस्यीय टीम ने इस मामले में कोलकाता में विभिन्न परिसरों की तलाशी ली. ईडी के अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक एक करोड़ रुपये नकद की गिनती हुई है और नोटों की गिनती जारी है. नकदी का मूल्य बढ़ सकता है. नकदी को कारोबारी के दफ्तर और आवास में अलग-अलग जगहों पर बैगों में छुपा कर रखा गया था.''

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कारोबारी को हिरासत में लिया है क्योंकि वह इस मात्रा में घर में नकदी रखने के कारणों का सही उत्तर नहीं दे सका. जांच जारी है.'' अधिकारी ने बताया कि ईडी की टीम मंगलवार की रात कोलकाता पहुंची.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Varanasi Bulldozer Action: Yogi का Akhilesh-Mayawati पर तीखा हमला! | UP news | Congress | BJP | UP
Topics mentioned in this article