"गोवा में अब आध्यात्मिक पर्यटन भी", NDTV के साथ Exclusive इंटरव्यू में बोले सीएम प्रमोद सावंत

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि यह बजट विकसित गोवा 2047 के लिए नींव रखने वाला है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 26,765 करोड़ रुपये का राजस्व अधिशेष बजट पेश किया. सीएम प्रमोद सावंत के पास ही वित्त मंत्रालय का भी दायित्व है. रेवेन्यू सरप्लस बजट सहित अन्य मुद्दों पर एनडीटीवी ने सीएम सावंत से बात की. सीएम सावंत ने बताया कि इस बजट की प्रमुखता है कि हमारी सरकार ने आम लोगों पर कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया है. महिला विकास के लिए भी इस बजट में विशेष ध्यान दिया गया है. 

गोवा के सीएम ने बताया कि इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया गया है. खासकर पर्यटन के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने पर ध्यान सरकार देगी. आईटी, रोजगार और पर्यटन पर सरकार का विशेष फोकस रहेगा. साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब कल्याण और किसान शक्ति इन चारों पर अधारित बजट मेरी सरकार ने पेश किया है. 

पीएम नरेंद्र मोदी की विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. यह बजट विकसित गोवा 2047 के लिए नीव रखने वाला है. इंडिया एनर्जी वीक 2024 गोवा ने होस्ट किया है. इसे लेकर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम 4 दिनों तक चलेगा. लगभग 100 देश इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. हमनें EV वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाया है. सोलर एनर्जी को भी सरकार बढ़ावा देगा. 

गोवा के सीएम ने कहा कि गोवा हमेशा के लिए Sun, Sand और Sea के लिए जाना जाता रहा है. अब हम इसमें एक और एड कर रहे हैं वो है आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहे हैं. इसके लिए जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होगी सरकार उसके लिए काम करेगी. 

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article