तीन प्रमुख राज्‍यों के CM का आज है बर्थडे, पीएम नरेंद्र मोदी ने दीं शुभकामनाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों मुख्‍यमंत्रियों नीतीश, स्‍टालिन और चन्‍नी को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पीएम मोदी ने नीतीश कुमार, एमके स्‍टालिन और चरणजीत सिंह चन्‍नी को जन्‍मदिन की बधाई दी है
नई दिल्‍ली:

देश के तीन प्रमुख राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों का आज जन्‍मदिन है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar), तमिलनाडु के सीएम एमके स्‍टालिन (Mk stalin)और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी (Charanjit Singh Channi) आज अपना जन्‍मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इन तीनों मुख्‍यमंत्रियों को जन्‍मदिन की बधाई दी है.1 मार्च 1953 को जन्‍मे स्‍टालिन आज 69 वर्ष के हो गए. इसी तरह बिहार के सीएम नीतीश कुमार (जन्‍मदिन 1 मार्च, 1951) आज 71 वर्ष और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी ( जन्‍मदिन 1 मार्च, 1963) 59 वर्ष के हो गए. इसे संयोग ही माना जा सकता है कि राज्‍य के तीन सीएम का जन्‍मदिन एक ही तारीख को पड़ रहा है.

पीएम मोदी ने तीनों मुख्‍यमंत्रियों को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.अपने संदेश में पीएम ने तीनों ही मुख्‍यमंत्रियों के लंबे और स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की कामना की. स्‍टालिन को भेजे अपने संदेश में पीएम ने लिखा, ‘‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन जी को जन्मदिन की बधाई .मैं उनकी दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन के लिये कामना करता हूं.'' तमिलनाडु सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मोदी ने फोन पर भी स्टालिन से बातचीत की और उन्हें बधाई दी.उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वह चाहते हैं कि स्टालिन तमिलनाडु के विकास के लिए काम करते रहें .बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने मोदी से कहा कि वह उनके सहयोग से ऐसा करते रहेंगे .

- ये भी पढ़ें -

* विवादों में फंसे BharatPe के फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने दिया इस्तीफा
* यूक्रेन में फंसे भारतीयों को तेजी से निकालने में अब वायुसेना भी जुटेगी, पीएम मोदी ने दिए निर्देश
* शार्प शूटरों और दिल्ली पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बाहरी उत्तरी जिला

Advertisement

VIDEO: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच अर्थव्यवस्था पर असर, लोगों को जरूरी सामान की हो रही किल्लत

Featured Video Of The Day
Indore Tragedy: 5 मंजिला बिल्डिंग ढही, मासूमों की मौत | Indore Building Collapse News | Breaking News