"भाई-भतीजावाद में डूबी पार्टी...": मुख्‍यमंत्री खट्टर ने PM मोदी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला

हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

हरियाणा के 3.25 करोड़ लोग मेरा परिवार- CM खट्टर

चंडीगढ:

हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि राज्य के लोग कांग्रेस पार्टी को जवाब देंगे. इससे पहले शनिवार को हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ''भाई-भतीजावाद में डूबी पार्टी और भाई-भतीजावाद की मानसिकता के गुलाम लोग यह नहीं समझ पाएंगे कि माननीय प्रधान मंत्री जी और मैं देश के 140 करोड़ लोगों और हरियाणा 3.25 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हैं. कांग्रेस को मैं नहीं हमारे परिवार के लोग जवाब देंगे..."

उदय भान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. एक वायरल वीडियो में हरियाणा कांग्रेस प्रमुख को प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री का जिक्र करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है. भान द्वारा की गई टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया और कई भाजपा नेताओं ने इसकी निंदा की और कांग्रेस पार्टी से माफी की मांग की है.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा बीजेपी प्रमुख ओपी धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. धनखड़ ने कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण बयान था. कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. उसे शर्म आनी चाहिए. उदय भान ने अभद्रता की सारी हदें पार कर दीं. लेकिन मैंने उनका एक और वीडियो देखा, इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वह अपनी टिप्पणी को सही ठहरा रहे हैं."

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के वफादार माने जाने वाले उदय भान को 2022 में हरियाणा कांग्रेस प्रमुख बनाया गया था. उन्होंने कुमारी शैलजा की जगह ली, जिन्हें छत्तीसगढ़ का एआईसीसी प्रभारी बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें :-

Topics mentioned in this article