केंद्र सरकार (Central Government) ने मेडिकल कॉलेजों में खाली सीटों को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा दाखिल किया है. सरकार ने कहा कि खाली बची मेडिकल की सीटों को भरा नहीं जा सकता है और स्पेशल स्ट्रे राउंड की काउंसलिंग भी नहीं कराई जा सकती है, क्योंकि NEET 2021 के लिए इस्तेमाल होने वाला सॉफ्टवेयर बंद किया जा चुका है.
केंद्र सरकार ने कहा कि इससे NEET PG 2022 की काउंसलिंग बाधित होगी. सीटों को बढ़ाया गया था, क्योंकि DNB कोर्स की काउंसलिंग को NEETPG 2021 में शामिल नहीं किया गया था.
बता दें कि NEET PG 2021 ऑल इंडिया कोटे में मेडिकल कॉलेजों में 1456 सीटें खाली रह गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस मामले में आज ही जवाब दाखिल करने के लिए कहा था और पूछा था कि मेडिकल की 1456 सीटें क्यों खाली थी और क्यों नहीं भरी गई.
इस मामले में अगली सुनवाई गुरुवार को होगी.
ये भी पढ़ें:
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली न्यायिक सेवा प्रारम्भिक परीक्षा की फाइनल आंसर-की वाली याचिका खारिज की
टारगेट किलिंग को लेकर SC में एक और पत्र याचिका, स्वत: संज्ञान लेने की लगाई गुहार