अबू सलेम की उम्रकैद के खिलाफ दायर याचिका पर केंद्र ने SC में दाखिल किया हलफनामा

गैंगस्टर अबू सलेम की उम्रकैद के खिलाफ दायर याचिका पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. जिसमें कहा गया है कि, सलेम की जेल की सजा पर पुर्तगाल को आश्वासन देने का सवाल 2030 में ही उठेगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को हलफनामा दाखिल करने के लिए आखिरी मौका दिया था.
नई दिल्ली:

गैंगस्टर अबू सलेम की उम्रकैद सजा के खिलाफ दायर याचिका पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. जिसमें कहा गया है कि, सलेम की जेल की सजा पर पुर्तगाल को आश्वासन देने का सवाल 2030 में ही उठेगा. सलेम की भारत द्वारा "आश्वासन का पालन न करने" के आधार पर रिहाई की मांग करना "समय से पहले और काल्पनिक अनुमानों" पर आधारित है. MHA ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया कि वे अबू सलेम के संबंध में पुर्तगाल को दिए गए आश्वासन से बाध्य है. लेकिन इसे पूरा करने का सवाल तभी उठेगा जब मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस के दोषी की 25 साल की जेल पूरी होगी. ये समय 10 नवंबर, 2030 को पूरा होगा.

ये भी पढ़ें- बंगाल में बनेंगे नए जिले, राज्य सरकार ने केंद्र से की IAS, IPS अधिकारियों की संख्या बढ़ाने की मांग

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने दाखिल हलफनामे में कहा है कि भारत द्वारा "आश्वासन का पालन न करने" के आधार पर सलेम की रिहाई की मांग "समय से पहले और काल्पनिक अनुमानों पर आधारित" है. दरअसल पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को हलफनामा दाखिल करने के लिए आखिरी मौका दिया था.  सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय गृह सचिव के हलफनामा दाखिल ना करने पर नाराज़गी जताई थी. जस्टिस संजय किशन कौल ने SG  तुषार मेहता से कहा था कि अगर गृह सचिव के पास हलफनामा दाखिल करने का समय नहीं है तो हम उन्हें यहां बुला लेंगे. अदालत ने केंद्रीय गृह सचिव  को 18 अप्रैल तक का समय दिया था. सलेम की ओर से पेश हुए वकील ऋषि मल्होत्रा की ओर इशारा करते हुए, SG ने कहा था कि सलेम मुंबई सीरियल ब्लास्ट में  अपराधी है और वे कोर्ट या सरकार के लिए शर्त नहीं दे सकता है.

Advertisement

VIDEO: सवेरा इंडिया : यति नरसिंहानंद ने ऊना में धर्म संसद में दिया नफरती भाषण, प्रशासन रहा नदारद


Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article