लगातार तीसरे साल शत प्रतिशत रहे CBSE के 10वीं क्लास में 'स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' के नतीजे, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी बधाई

दसवीं बोर्ड में भी इस साल दिल्ली सरकार के स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 81.27% रहा है. साल 2018-19 की तुलना में इस साल दिल्ली सरकार के स्कूलों में दसवीं बोर्ड के रिजल्ट में 9.69% की वृद्धि दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार के स्कूलों ने सीबीएसई (CBSE) 12वीं के परिणामों में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. इस बार दिल्ली के सरकारी स्कूलों का परिणाम 96.29% रहा, वहीं पूरे देश में सीबीएसई 12वीं का पासिंग परसेंटेज 92.71% रहा है. कोरोना के कारण इस बार सत्र 2018-19 के बाद, 2 साल बाद बोर्ड परीक्षा पूरी तरह सामान्य रूप में हुई थी. सत्र 2018-19 में परीक्षा का परिणाम 94.24% रहा था, जिसकी तुलना में इस बार का रिजल्ट 2% अधिक रहा है.

दसवीं बोर्ड में भी इस साल दिल्ली सरकार के स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 81.27% रहा है. साल 2018-19 की तुलना में इस साल दिल्ली सरकार के स्कूलों में दसवीं बोर्ड के रिजल्ट में 9.69% की वृद्धि दर्ज की गई है, 2018-19 में रिजल्ट 71.58% रहा था.

इस मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी स्टूडेंट्स-टीचर्स व पेरेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना के कारण पिछले 2 सालों में बच्चों की पढ़ाई व उनकी मेंटल-इमोशनल वेल-बींग बहुत ज्यादा प्रभावित हुई, शैक्षणिक सत्र 2021-22 भी कोरोना से काफी बाधित रहा और बच्चों के सीखने के अवसरों में काफी कमी आई और सीबीएसई द्वारा सामान्य समय की तरह ही बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया. इसके बावजूद सामान्य समय की तुलना में रिजल्ट में बढ़ोतरी दर्ज करना काबिलेतारीफ है और ये हमारे टीचर्स व स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत को दर्शाता है.

इस साल दिल्ली सरकार के 160 स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 100% रहा है और 876 स्कूल ऐसे हैं जिनका पासिंग परसेंटेज 90% से अधिक रहा है. इस साल दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के रिजल्ट में भी सुधार देखने को मिला है. पूरे भारत में प्राइवेट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज जहां 93.38% रहा है, वहीं दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 97.65% रहा, कोरोना से पहले सत्र 2018-19 में प्राइवेट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 93% था, जिसमें इस साल 4.65% की बढोतरी देखने को मिली है.

Advertisement

गवर्मेंट एडेड स्कूलों के परिणामों में भी इस बार उछाल देखने की मिला है. 2018-19 की तुलना में 7.27% की वृद्धि के साथ गवर्मेंट एडेड स्कूलों का परिणाम 94.57% रहा है. इस साल दिल्ली ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड में देश में चौथा व पांचवा स्थान हासिल किया है.

Advertisement

सत्र 2021-22 से 164641 स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड परीक्षाएं दी थी, जिनमें से 158528 स्टूडेंट्स ने परीक्षा उत्तीर्ण की व 3446 स्टूडेंट्स की कम्पार्टमेंट आई है.

Advertisement

बता दें कि पिछले साल सीबीएसई 12वीं बोर्ड का पूरे भारत का पासिंग परसेंटेज 99.37% था, वही दिल्ली सरकार के स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 99.95% और दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 99.7% था. 

Advertisement

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 
कक्षा 10वीं के बोर्ड नतीजों में देशभर के सरकारी स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 80.68% रहा है, वहीं दिल्ली सरकार के स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 81.27% रहा है. सत्र 2018-19 की तुलना में दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 10वीं के रिजल्ट में 9.69% की वृद्धि दर्ज की गई है, 2018-19 में रिजल्ट 71.58% था. वहीं स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस का कक्षा 10वीं का रिजल्ट लगातार तीसरे साल शत प्रतिशत रहा है.

इस साल दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के 10वीं का नतीजा 95.99% रहा है. यदि दिल्ली रीजन की बात की जाए तो यहां पासिंग परसेंटेज 86.5% रहा. पिछले साल की तुलना में इस साल पूरे देश के सीबीएसई के दसवीं के पासिंग परसेंटेज में 4.64% की कमी आई है. पिछले साल ये नतीजे 99.04% रहे थे वही इस साल यह 94.40% है.

Featured Video Of The Day
India China Land Dispute: चीन के मुद्दे पर Rahul Gandhi का सरकार से सवाल, क्या कहा सुनिए...