करप्शन की जांच कर रही थी CBI टीम, खुद ही रिश्वत लेते धरे गए अधिकारी

मध्‍य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में अनियमितताओं की जांच से जुड़े एक सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. खास बात ये है कि अधिकारी को खुद सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीबीआई की इंटरनल विजिलेंस टीम ने 23 लोगों के खिलाफ जांच शुरू की. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली:

सीबीआई (CBI) ने अपने ही विभाग के कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही सीबीआई ने अपने एक अधिकारी को मध्यप्रदेश में स्टेट नर्सिंग कॉलेजों की अनियमितता की जांच के दौरान रिश्‍वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. नर्सिंग कॉलेजों में अनियमितताओं को लेकर मध्‍य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर जांच की जा रही है, जिसमें कई अधिकारी भी शामिल हैं. सीबीआई ने सोमवार को बताया कि मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की अनियमितताओं से जुड़े मामले में रिश्‍वत के बदले अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट देने के आरोप में अपने ही एक इंस्‍पेक्‍टर को गिरफ्तार किया, वहीं इस मामले में 12 अन्‍य को भी गिरफ्तार किया गया है. 

मध्‍य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद नर्सिंग कॉलेज में अनियमितताओं को लेकर टीम का गठन किया गया था. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि जांच करने के लिए सीबीआई ने सात कोर टीमों और तीन से चार सपोर्ट टीमों का गठन किया था, जिसमें एजेंसी के अधिकारी, राज्य में नर्सिंग कॉलेजों द्वारा नामित अधिकारी और पटवारी शामिल थे.

जांच में पता लगा रिश्वत लेकर ये नर्सिंग विभाग में कुछ लोगो को फायदा दे रहे है. 

23 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने शुरू की है जांच 

सीबीआई की इंटरनल विजिलेंस टीम ने 23 लोगों के खिलाफ जांच शुरू की, जिसमें जिसमे सीबीआई के इंस्पेक्टर राहुल राज, 3 अन्य सीबीआई अधिकारी और अन्‍य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. 

Advertisement

सीबीआई ने शनिवार को इंस्‍पेक्‍टर राहुल राज को अनिल भास्‍करन और उनकी पत्नी सुमा अनिल से 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

31 ठिकानों पर सीबीआई ने की है छापेमारी 

इसी केस में जांच को आगे बढ़ाते हुए सीबीआई नई दिल्ली की टीम ने भोपाल, इंदौर, राथलम, जयपुर समेत 31 ठिकानों पर छापेमारी की और 2 करोड़ 33 लाख रुपए, 4 गोल्ड बिस्किट, 36 डिजिटल डिवाइस, 150 संदिग्ध दस्तावेज बरामद करके जप्त किए है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* SIT पर भरोसा रखें, यौन शोषण मामले की जांच CBI को सौंपने की जरूरत नहीं : सिद्धरमैया
* दाभोलकर मर्डर: उस पिस्तौल की कहानी, जिसे खोजने पर CBI ने खर्चे 7.5 करोड़
* हे भगवान यह कैसा पाप! क्लर्क, टेक्निशन, डॉक्टर... दिल्ली के RML हॉस्पिटल में सब मिले थे, पढ़ें हिला देने वाली इनसाइड स्टोरी

Advertisement
Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: मराठी भाषा विवाद पर क्या बोले Ram Kadam? | Language Controversy | NDTV India
Topics mentioned in this article