KCR की बेटी के कविता को दिल्ली शराब नीति मामले में CBI ने भेजा नया समन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और टीआरएस नेता के कविता को सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति मामले में नया समन भेजा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और टीआरएस नेता के कविता को सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति मामले में नया समन भेजा है. इससे पहले 2 दिसंबर को उन्हे नोटिस जारी किया गया था जिसमें उन्हें 6 दिसंबर को पूछताछ के लिए उपलब्ध होने के लिए कहा गया था. मंगलवार को भेजे गए समन के अनुसार अब 11 दिसंबर को उन्हें बुलाया है.कविता ने एक बयान में कहा था कि उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया था कि वे उनसे उनके हैदराबाद आवास पर मिल सकती हैं.

साथ ही शनिवार को उन्होंने केंद्रीय एजेंसी से मामले में शिकायत की प्रतियों सहित विवरण उपलब्ध कराने को कहा था. घोटाले में कथित रिश्वत को लेकर दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) द्वारा दाखिल एक रिमांड रिपोर्ट में अपना नाम सामने आने के बाद कविता ने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं. सीबीआई ने 25 नवंबर को इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया था.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Bharatpur News: भरतपुर के खेड़ली मोड थाना क्षेत्र में खान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई
Topics mentioned in this article