महुआ मोइत्रा का संसद अकाउंट 47 बार दुबई से हुआ लॉग-इन, आज एथिक्स कमेटी के सामने पेशी

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर घूस लेकर संसद में सवाल करने और अपने लोकसभा अकाउंट का क्रेडेंशियल (लॉग-इन आईडी और पासवर्ड) कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को शेयर करने का आरोप लगाया था.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से लोकसभा सांसद हैं.
नई दिल्ली:

रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के आरोपों का सामना कर रहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस मामले में उन्हें गुरुवार (2 नवंबर) को लोकसभा एथिक्स कमेटी (Lok Sabha's Ethics Committee) के सामने पेश होना है. उससे पहले महुआ के संसद अकाउंट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का लोकसभा अकाउंट 47 बार दुबई से लॉग-इन हुआ था.

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर घूस लेकर संसद में सवाल करने और अपने लोकसभा अकाउंट का क्रेडेंशियल (लॉगइन आईडी और पासवर्ड) कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को शेयर करने का आरोप लगाया था. दुबे का आरोप था कि महुआ ने सवाल पूछने और लॉग इन आईडी शेयर करने के एवज में हीरानंदानी से मोटी रिश्वत और महंगे तोहफे लिए.

मोइत्रा ने मानी लॉग-इन क्रेडेंशियल शेयर करने की बात
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने माना है कि उन्होंने अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल हीरानंदानी के साथ शेयर किए थे. महुआ मोइत्रा, दर्शन हीरानंदानी का अपना पुराना दोस्त बताती हैं. लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि उन्हें इसके लिए पैसे मिले थे. टीएमसी सांसद ने जोर देकर कहा है कि संसद में पूछे गए सवाल हमेशा उनके खुद के ही थे.

Advertisement
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर एक बाहरी व्यक्ति के साथ अपने संसदीय पोर्टल के लॉग-इन और पासवर्ड शेयर करके राष्ट्रीय हित से समझौता करने का आरोप लगाया है. उन्होंने टीएमसी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके लिए उन्होंने लोकसभा अकाउंट के डिटेल को गोपनीय रखने के लिए सांसदों के साइन किए हुए समझौते का हवाला दिया है.



निशिकांत दुबे मोइत्रा को लेकर किया ट्वीट
निशिकांत दुबे ने बुधवार को मीडिया में आई उन खबरों का जिक्र किया, जिनमें कहा गया था कि दुबई में हीरानंदानी के यहां से 47 बार उनका उनका लॉग-इन हुआ और संसद में इतने ही सवाल पूछे गए. बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- "अगर ये खबर सच है, तो देश के सभी सांसदों को महुआ मोइत्रा के भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होना चाहिए. दर्शन हारानंदानी ने लोकसभा में हीरानंदानी ग्रुप के लिए सवाल पूछे. क्या हम पूंजीपतियों के स्वार्थी हितों को बढ़ावा देने के लिए सांसद हैं? 

Advertisement
Advertisement

एथिक्स कमेटी ने गृह और आईटी मंत्रालय से मांगी थी रिपोर्ट
एथिक्स कमेटी ने मामले की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय से मदद ली है. दोनों मंत्रालयों ने अपनी रिपोर्ट भी कमेटी को सौंप दी है. माना जा रहा है कि कमेटी को इन रिपोर्ट से कई सवालों के जवाब मिले हैं.

Advertisement

हीरानंदानी के कबूलनामे से बढ़ी मोइत्रा की मुश्किलें
महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के साइन किए हुए हलफनामे ने बढ़ा दी हैं. हीरानंदानी ने अपने विस्फोटक कबूलनामे में मोइत्रा के लोकसभा अकाउंट का एक्सेस पाने और उन्हें रिश्वत देने की बात स्वीकार की है. ताकि वह अदाणी ग्रुप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए सवाल पूछ सकें. हालांकि, महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि सरकार ने हीरानंदानी को हलफनामा दायर करने के लिए मजबूर किया था. 

ये भी पढ़ें:-

Cash for Query: निशिकांत दुबे ने आईडी-पासवर्ड साझा करने को लेकर महुआ मोइत्रा पर साधा निशाना

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने वापस लिया मीडिया हाउसेस के खिलाफ दायर मानहानि का केस

Cash For Query: महुआ मोइत्रा की 2 नवंबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेशी, घूसकांड में सवालों का करेंगी सामना

"संसदीय समितियों को आपराधिक मामलों में जांच का अधिकार नहीं " : महुआ मोइत्रा का एथिक्स कमेटी को खत

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह समाप्त करने के लिए सरकार की पहल: एक विस्तृत चर्चा