केंद्र सरकार की किसानों को सौगात, गन्‍ने की एफआरपी बढ़ाकर 305 रुपये/क्विंटल की

किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्‍य से सरकार ने पिछले आठ वर्षों में एफआरपी में 34 फीसदी से अधिक का इजाफा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने गन्‍ना किसानों को सौगात दी है. सरकार ने गन्‍ने पर FRP यानी उचित और लाभकारी मूल्‍य बढ़ाकर 305 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. खाद्य और उपभोक्‍ता मामलों के मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि सरकार ने चीनी मिलों द्वारा देय गन्‍ने के उचित और लाभकारी मूल्‍य को मंजूरी दी है, यह गन्‍ना किसानों को चीनी सीजन  2022-23 से देय होगी.  गन्‍ना किसानों के लिए अब तक का उच्‍चतम उचित और लाभकारी मूल्‍य 305 रुपये / क्विंटल स्वीकृत किया गया है. किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्‍य से सरकार ने पिछले आठ वर्षों में एफआरपी में 34 फीसदी से अधिक का इजाफा किया है.

इस फैसले से देश के 5 करोड़ गन्‍न किसान, उनके आश्रितों के साथ-साथ शुगर मिलों और इससे सहायक गतिविधियों में काम करने वाले पांच लाख वर्कर्स को फायदा होगा. गौरतलब है कि इससे पहले, केंद्र सरकार ने पिछले साल गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्‍य (Fair and Remunerative Price या FRP) मूल्य  में 5 रुपए की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था. 

Advertisement

उत्‍तर प्रदेश, देश के सबसे बड़े गन्‍ना उत्‍पादक राज्‍यों में से एक है लेकिन चीनी मिलों की ओर से समय पर भुगतान न किया जाना बड़ी समस्‍या है.  यूपी के गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा है कि राज्‍य सरकार ऐसा तंत्र विकसित कर रही है जिससे किसानों को गन्ने का भुगतान 14 दिनों के बजाय 10 दिनों के भीतर किया जा सके. गन्ना विकास मंत्री ने कहा कि सरकार ने गन्ना किसानों को भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाई है और दूसरी बार बनी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने 100 दिनों में 8,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 14,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. चौधरी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में गन्ना किसानों के लिए मुख्य फसल बन गया है. उन्होंने बताया कि इस साल, मिलों ने 35,000 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा है और अब तक 29,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement

* 'शुरुआत सांसदों को मिलने वाली सुविधाओं से हो' : 'मुफ्तखोरी' को खत्म करने वाले प्रस्ताव पर वरुण गांधी
* "पीछे नहीं हटेंगे..." : चीन की धमकियों के बीच बोलीं ताइवान की राष्ट्रपति'
* पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री की फटकार के बाद पूर्व CM चन्नी की भाभी ने नौकरी से दिया इस्तीफा

Advertisement

"मजबूत निर्णय भी कभी-कभी गलत साबित हो सकते हैं": अर्थव्यवस्था पर बोले रघुराम राजन

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India