Byju's के कर्मचारियों को मार्च के वेतन भुगतान में देरी, कंपनी ने विदेशी निवेशकों को जिम्मेदार बताया

बायजू ने कहा, ‘‘चार विदेशी निवेशकों की इस गैर-जिम्मेदाराना कार्रवाई ने हमें प्रतिबंध हटने तक वेतन के वितरण को अस्थायी रूप से रोकने के लिए मजबूर किया है.’’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कंपनी ने कहा कि वह इन परिस्थितियों के कारण उत्पन्न होने वाली निराशा को समझती है.
नई दिल्ली:

समस्याओं में घिरी शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू (Byju's) ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वेतन वितरण में एक बार फिर विलंब होगा. बायजू के प्रबंधन ने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में इस स्थिति के लिए अंतरिम आदेश को जिम्मेदार ठहराया है. यह अतंरिम आदेश फरवरी के अंत में कुछ ‘गुमराह विदेशी निवेशकों' ने प्राप्त किया. इसके तहत ‘सफल रहे राइट्स इश्यू' के माध्यम से जुटाये गये धन के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है. बायजू ने कर्मचारियों को यह आश्वासन भी दिया है कि वह कर्मचारियों को आठ अप्रैल तक वेतन वितरण के लिए काम कर रही है.

कंपनी ने कहा, ‘‘हम आज आपको भारी मन से लेकिन उम्मीद और आश्वासन के संदेश के साथ यह लिख रहे हैं. हमें आपको यह बताते हुए दु:ख हो रहा है कि वेतन के वितरण में फिर से देरी होगी. बायजू में कुछ गुमराह विदेशी निवेशकों ने फरवरी में एक अंतरिम आदेश प्राप्त किया. इसमें सफल राइट्स इश्यू के माध्यम से जुटाए गए धन के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया है.''

ई-मेल में कहा गया है, ‘‘चार विदेशी निवेशकों की इस गैर-जिम्मेदाराना कार्रवाई ने हमें प्रतिबंध हटने तक वेतन के वितरण को अस्थायी रूप से रोकने के लिए मजबूर किया है.''

भारतीय न्‍याय प्रणाली पर भरोसा : बायजू 

बायजू ने कहा कि उसे भारतीय न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है और वह अनुकूल परिणाम का उत्सुकता से इंतजार कर रही है. इससे वह राइट्स इश्यू के माध्यम से जुटाये गये धन का उपयोग करने और मौजूदा वित्तीय चुनौतियों को कम कर सकेगी.'' कंपनी ने कहा कि वह इन परिस्थितियों के कारण उत्पन्न होने वाली निराशा को समझती है.

बायजू ने कहा, ‘‘हालांकि, हम आपसे उम्मीद बनाये रखने और मजबूत बने रहने का आग्रह करते हैं. कंपनी ने हाल ही में चुनौतियों पर काबू पाया है. हमें पूरा विश्वास है कि एक साथ मिलकर, हम इस आखिरी बाधा को पार कर लेंगे. हमें भरोसा है कि न्याय की जीत होगी और वित्तीय बाधाओं का जल्द समाधान होगा.''

प्रबंधन ने कर्मचारियों को कठिन समय के दौरान उनके धैर्य, समझ और निरंतर समर्पण के लिए धन्यवाद दिया है.

ये भी पढ़ें :

* BYJU'S ने देश भर के अपने सभी ऑफिस किए बंद, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश
* Byju's के निवेशकों ने कंपनी के CEO को ही हटाने के लिए किया वोट, स्टाफ ने Zoom Call बीच में काटा
* देश का सबसे बड़ा एडटेक स्टार्टअप अब डूबने की कगार पर, जानें Byju's पर कैसे गहराया इतना बड़ा संकट

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai Potholes: मुंबई-गोवा हाइवे पर गड्ढे ही गड्ढे ! Ground Report से समझें हालात | X Ray Report
Topics mentioned in this article