Results of Key Election : बिहार में गोपालगंज सीट, महाराष्ट्र में मुंबई की अंधेरी ईस्ट, हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना के मुनूगोड़े, यूपी में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा की धामनगर सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतों की गणना हुई और परिणाम घोषित हो गए. बिहार की मोकामा सीट पर राजद उम्मीदवार नीलम देवी को जीत मिली है. वहीं गोपालगंज से बीजेपी प्रत्याशी ने बाजी मारी है. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी के उम्मीदवार गोला गोकर्णनाथ सीट से चुनाव जीत गए हैं. हरियाणा की आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को जीत मिली है. महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व सीट से उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके को जीत मिली है. तेलंगाना के मुनूगोड़े सीट पर कड़ी टक्कर में टीआरएस ने भाजपा को पराजित कर दिया है. ओडिशा की धामनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सूर्यबंशी सूरज जीत गए हैं.
इन सभी सातों सीटों के लिए तीन नवंबर को वोट डाले गए थे. जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए उनमें भाजपा के पास तीन, कांग्रेस के पास दो और शिवसेना एवं राजद के पास एक-एक सीट थी. पूर्व सीएम भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई (आदमपुर सीट) और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (मोकामा सीट) उन दिग्गज उम्मीदवारों में शामिल है जिनकी किस्मत का फैसला होना था. दोनों ही नेता अपनी-अपनी सीटों को बचाने में कामयाब रहे हैं.
By Election Results Live Updates in Hindi :-
भारतीय जनता पार्टी सात विधानसभा सीटों में से चार पर विजयी हो गई है. सात सीटों के उपचुनाव क परिणाम आज घोषित किए गए. के चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्रीय समिति ने मुनुगोड़े में जीत हासिल की और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े ने मुंबई की अंधेरी पूर्व सीट पर जीत हासिल की.
ओडिशा की धामनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सूर्यबंशी सूरज जीत गए हैं.
तेलंगाना में टीआरएस ने मुनुगोड़े का विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है.
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा के समर्थन से हुए तख्तापलट के बाद उद्धव ठाकरे के गुट ने आज अपना पहला चुनाव जीता. शिंदे गुट और बीजेपी ने ठाकरे की शिवसेना को विभाजित करके महाराष्ट्र में उनको सरकार से बेदखल कर दिया था. मुंबई के अंधेरी (पूर्व) उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रितुजा लटके ने 66,000 से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की.
उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी को मिली निर्णायक बढ़त के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
गोपालगंज में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जद (यू) ने भाजपा से नाता तोड़ लिया और राजद में चला गया लेकिन गोपालगंज में भाजपा को नहीं हरा सका. साफ संदेश है कि ये सब मिलकर भी बीजेपी को नहीं हरा सकते. मोकामा में उनकी जीत का अंतर कम हो गया. यह दिखाता है कि भविष्य भाजपा का है. हम लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटें जीतेंगे.
आदमपुर उपचुनाव में जीत के बाद भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि यह पीएम मोदी की नीतियों की, सीएम खट्टर की कार्यशैली की, आदमपुर के चौधरी भजनलाल परिवार के भरोसे की जीत है. मैं आदमपुर के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने एक बार फिर हम पर भरोसा किया.
अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना एक बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहा है. पार्टी प्रत्याशी ऋतुजा लटके को 17 राउंड के बाद 61956 वोट मिले हैं वहीं नोटा पर 12166 वोट पड़े हैं.
अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना नेता ऋतुजा लटके लगातार आगे चल रही है. 15 राउंड के बाद शिवसना के उम्मीदवार को 55946 वोट मिले हैं वहीं नोटा को 10906 वोट मिले हैं.
ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने बीजू जनता दल (बीजद) की प्रत्याशी एवं अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंबाती दास पर 3,261 मतों की बढ़त बना ली है.
हमारी जीत पहले से ही तय थी. हमने पहले ही कहा था कि कोई टक्कर में नहीं है. सिर्फ एक औपचारिकता थी वो भी पूरी हो गई. मोकामा बाबा परशुराम की धरती है. जनता किसी बहकावे में नहीं आएगी. विधायक जी ने जो विकास किया है जनता उसी का फल दे रही है: मोकामा सीट से RJD उम्मीदवार नीलम देवी
हरियाणा की आदमपुर सीट पर छठे राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई 35,686 वोटों के साथ आगे बने हुए हैं.
बिहार के मोकामा विधानसभा उपचुनाव में राजद ने एक बार फिर जीत दर्ज कर ली है. राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने बीजेपी प्रत्याशी को 21 हजार से अधिक मतों से पराजित किया.
ओडिशा के धामनगर विधानसभा उपचुनाव में चौथे राउंड के रुझानों के मुताबिक भाजपा के सूर्यवंशी सूरज 12,892 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजद के प्रत्याशी हैं.
तेलंगाना में मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को पहले चरण की मतगणना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढत बना ली थीं. लेकिन चौथे दौर की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी ने बढ़त बना ली. इस लिहाज से देखा जाए तो यहां थोड़ी-थोड़ी देर में टीआरएस और बीजेपी एक-दूसरे से आगे निकलती नजर आ रही है.
उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अमन गिरि ने बढ़त बना ली है. गिरि सातवें राउंड में 8672 वोटों से आगे चल रहे हैं. फिलहाल वो समाजवादी पार्टी (सपा) के विनय तिवारी पर बढ़त बनाए हुए हैं. मतगणना सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरंभ हो गई.
तेलंगाना में मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को पहले चरण की मतगणना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रही है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहले चरण में टीआरएस प्रत्याशी को 6,096 मत मिले हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4,904 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार को 1,877 वोट हासिल हुए हैं.
मोकामा में RJD उम्मीदवार नीलम देवी सांतवें राउंड के बाद आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी हैं. नीलम देवी 9539 मतों से आगे है.
अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना नेता ऋतुजा लटके तीसरे राउंड में आगे चल रही हैं. आपकी अपनी पार्टी (पिपल्स) के नेता दूसरे नंबर हैं उन्हें 432 मत अब तक मिले हैं वहीं शिवसेना उम्मीदवार को 11361 वोट मिले हैं.
अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना नेता ऋतुजा लटके दूसरे राउंड में आगे चल रही हैं. आपकी अपनी पार्टी (पिपल्स) के नेता दूसरे नंबर हैं उन्हें 339 मत अब तक मिले हैं वहीं शिवसेना उम्मीदवार को 7817 वोट मिले हैं.
लखीमपुर गोला विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी सातवें राउंड में 8672 वोटों से आगे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए मतों की गणना का कार्य जारी है. चौथे राउंड में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी 5008 वोटों से आगे चल रहे हैं.
अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना नेता ऋतुजा लटके पहले राउंड में आगे चल रही हैं.आपकी अपनी पार्टी (पिपल्स) के नेता दूसरे नंबर हैं उन्हें 222 मत अब तक मिले हैं वहीं शिवसेना उम्मीदवार को 4277 वोट मिले हैं.
बिहार उपचुनाव परिणाम : गोपालगंज और मोकामा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी
महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्व) उपचुनाव के लिए मतगणना रविवार सुबह मुंबई नगर निकाय के एक स्कूल में शुरू हुई. सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना प्रक्रिया में 200 से अधिक अधिकारी शामिल हैं. इसमें 19 चरण में मतगणना होगी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुंबई पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 300 कर्मियों की नियुक्ति की है.
हरियाणा : यह चुनाव जीत या हार का नहीं है, बल्कि जीत के अंतर के बारे में है. मुझे अपने आदमपुर परिवार से शुरू से ही आशीर्वाद मिला है, मुझे विश्वास है कि लोग कुछ ही घंटों में एक बार फिर दिवाली मनाएंगे.