2 years ago
नई दिल्ली:

Results of Key Election : बिहार में गोपालगंज सीट, महाराष्ट्र में मुंबई की अंधेरी ईस्ट, हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना के मुनूगोड़े, यूपी में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा की धामनगर सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतों की गणना हुई और परिणाम घोषित हो गए. बिहार की मोकामा सीट पर राजद उम्मीदवार नीलम देवी को जीत मिली है. वहीं गोपालगंज से बीजेपी प्रत्याशी ने बाजी मारी है. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी के उम्मीदवार गोला गोकर्णनाथ सीट से चुनाव जीत गए हैं. हरियाणा की आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को जीत मिली है. महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व सीट से उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके को जीत मिली है. तेलंगाना के मुनूगोड़े सीट पर कड़ी टक्कर में टीआरएस ने भाजपा को पराजित कर दिया है. ओडिशा की धामनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सूर्यबंशी सूरज जीत गए हैं. 

इन सभी सातों सीटों के लिए तीन नवंबर को वोट डाले गए थे. जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए उनमें भाजपा के पास तीन, कांग्रेस के पास दो और शिवसेना एवं राजद के पास एक-एक सीट थी. पूर्व सीएम भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई (आदमपुर सीट) और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (मोकामा सीट) उन दिग्गज उम्मीदवारों में शामिल है जिनकी किस्मत का फैसला होना था. दोनों ही नेता अपनी-अपनी सीटों को बचाने में कामयाब रहे हैं.

By Election Results Live Updates in Hindi :-

Nov 06, 2022 19:01 (IST)
बिहार उपचुनाव: जेडीयू ने बीजेपी से नाता तोड़ा, आरजेडी से जोड़ा, लेकिन बीजेपी को हरा नहीं सकी : बीजेपी विधायक
बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को दावा किया कि पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में राज्य से 40 सीटें जीतेगी. छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को उपचुनाव हुए थे और रविवार को मतगणना हुई. उन्होंने कहा, "जेडीयू ने भाजपा से नाता तोड़ लिया और आरजेडी के साथ चली गई, लेकिन गोपालगंज में भाजपा को नहीं हरा सकी. स्पष्ट संदेश है कि वे मिलकर भी भाजपा को नहीं हरा सकते."
Nov 06, 2022 18:58 (IST)
बीजेपी ने उपचुनाव में जीतीं चार अहम सीटें, तेलंगाना में टीआरएस की विजय
भारतीय जनता पार्टी सात विधानसभा सीटों में से चार पर विजयी हो गई है. सात सीटों के उपचुनाव क परिणाम आज घोषित किए गए. के चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्रीय समिति ने मुनुगोड़े में जीत हासिल की और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े ने मुंबई की अंधेरी पूर्व सीट पर जीत हासिल की.
Nov 06, 2022 18:26 (IST)
ओडिशा की धामनगर सीट पर बीजेपी का कब्जा
ओडिशा की धामनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सूर्यबंशी सूरज जीत गए हैं.
Nov 06, 2022 18:20 (IST)
सात विधानसभा सीटों में से चार पर बीजेपी की जीत
भारतीय जनता पार्टी सात विधानसभा सीटों में से चार पर विजयी हुई, जिनके परिणाम आज घोषित किए गए.
Nov 06, 2022 17:25 (IST)
टीआरएस ने मुनुगोड़े चुनाव जीता
तेलंगाना में टीआरएस ने मुनुगोड़े का विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है.
Nov 06, 2022 17:23 (IST)
भाजपा के बढ़ने के कारण टीआरएस सरकार ने उपचुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बनाया : के लक्ष्मण
तेलंगाना उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद के लक्ष्मण ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार ने इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया, क्योंकि हैदराबाद में भाजपा का उदय हो रहा है.

उन्होंने कहा, "तेलंगाना में स्थिति अलग है. राज्य सरकार ने इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का मामला बना लिया है क्योंकि यहां भाजपा बढ़ रही है. केवल भाजपा ही टीआरएस से लड़ सकती है." लक्ष्मण ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में बीजेपी की लहर आएगी.
Advertisement
Nov 06, 2022 17:19 (IST)
बिहार उपचुनाव: आरजेडी ने मोकामा सीट, भाजपा ने गोपालगंज सीट बरकरार रखी
बिहार में सत्तारूढ़ 'महागठबंधन' और विपक्षी एनडीए ने मोकामा और गोपालगंज की अपनी-अपनी विधानसभा सीटों को बरकरार रखा. राज्य में इस साल अगस्त में हुई उथल-पुथल के बाद यह उपचुनाव पक्ष और विपक्ष की ताकत की पहली परीक्षा थी. आरजेडी के नेतृत्व में अगस्त में महागठबंधन सत्ता में आ गया था और भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया गया था.

मोकामा में आरजेडी की जीत का अंतर कम रहा और पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के गृह जिले गोपालगंज में वह जीत हासिल नहीं कर सकी. भाजपा ने गोपालगंज पर कब्जा बरकरार रखा.
Nov 06, 2022 16:53 (IST)
उम्मीद के मुताबिक टीम ठाकरे ने अंधेरी चुनाव जीता
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा के समर्थन से तख्तापलट के बाद उद्धव ठाकरे के गुट ने आज अपना पहला चुनाव जीता. मुंबई के अंधेरी (पूर्व) उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने 66,000 से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की.

ऋतुजा लटके को समर्थन देने की कई दलों की अपील के बाद भाजपा ने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया था जिससे वास्तव में यह एकतरफा चुनाव हो गया था. ऋतुजा को महा विकास अघाड़ी के घटक दल कांग्रेस और एनसीपी का भी समर्थन प्राप्त था.
Advertisement
Nov 06, 2022 16:31 (IST)
महाराष्ट्र चुनाव: रितुजा लटके ने मुंबई में उद्धव ठाकरे के साथ मनाया जश्न
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा के समर्थन से हुए तख्तापलट के बाद उद्धव ठाकरे के गुट ने आज अपना पहला चुनाव जीता. शिंदे गुट और बीजेपी ने ठाकरे की शिवसेना को विभाजित करके महाराष्ट्र में उनको सरकार से बेदखल कर दिया था. मुंबई के अंधेरी (पूर्व) उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रितुजा लटके ने 66,000 से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की.
Nov 06, 2022 16:26 (IST)
तेलंगाना चुनाव : केसीआर की पार्टी लगातार 4000 से अधिक वोटों से आगे
मुनुगोडे उपचुनाव : मतगणना के दसवें दौर के बाद भी टीआरएस आगे चल रही है. दोनों के बीच अंतर 4,440 वोट का हो गया है.

टीआरएस: 67363
भाजपा: 62923
कांग्रेस: 17627

अब तक गिने गए कुल मत: 1,59,763
Advertisement
Nov 06, 2022 15:14 (IST)
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव निर्णायक बढ़त मिलने पर योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी को मिली निर्णायक बढ़त के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
Nov 06, 2022 14:51 (IST)
'सब मिलकर भी बीजेपी को नहीं हरा सकते', शाहनवाज हुसैन
गोपालगंज में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी नेता  शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जद (यू) ने भाजपा से नाता तोड़ लिया और राजद में चला गया लेकिन गोपालगंज में भाजपा को नहीं हरा सका. साफ संदेश है कि ये सब मिलकर भी बीजेपी को नहीं हरा सकते. मोकामा में उनकी जीत का अंतर कम हो गया. यह दिखाता है कि भविष्य भाजपा का है. हम लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटें जीतेंगे.
Advertisement
Nov 06, 2022 14:21 (IST)
Andheri East ByElection 2022: अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना को मिली जीत
अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना नेता ऋतुजा लटके ने जीत लिया है. सभी प्रमुख दलों की तरफ से उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं दिया गया था. दूसरे नंबर पर नोटा को वोट मिले हैं.
Nov 06, 2022 14:10 (IST)
Election Results: यह पीएम मोदी की नीतियों की जीत है -कुलदीप बिश्नोई
आदमपुर उपचुनाव में जीत के बाद भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि यह पीएम मोदी की नीतियों की, सीएम खट्टर की कार्यशैली की, आदमपुर के चौधरी भजनलाल परिवार के भरोसे की जीत है. मैं आदमपुर के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने एक बार फिर हम पर भरोसा किया.
Nov 06, 2022 14:05 (IST)
Election Results: आदमपुर उपचुनाव में भाजपा के भव्य बिश्नोई जीते
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भव्य बिश्नोई ने रविवार को आदमपुर विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को करीब 16,000 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की.
Nov 06, 2022 13:44 (IST)
Election Results: 17 राउंड के बाद शिवसेना को मिले 61956 वोट
अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना एक बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहा है. पार्टी प्रत्याशी ऋतुजा लटके  को 17 राउंड के बाद  61956 वोट मिले हैं वहीं नोटा पर 12166 वोट पड़े हैं.
Nov 06, 2022 13:32 (IST)
Election Results: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में बीजेपी को मिली जीत
उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी उम्मीदवार ने 34,298 वोटों से सपा प्रत्याशी को हराया है.



Nov 06, 2022 13:17 (IST)
Election Results: अंधेरी पूर्व उपचुनाव में नोटा दूसरे नंबर पर
अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना नेता ऋतुजा लटके लगातार आगे चल रही है. 15 राउंड के बाद शिवसना के उम्मीदवार को 55946 वोट मिले हैं वहीं नोटा को 10906 वोट मिले हैं.
Nov 06, 2022 12:58 (IST)
Gopalganj ByElection Results: बिहार की गोपालगंज सीट BJP ने बरकरार रखी
बिहार की गोपालगंज सीट BJP ने बरकरार रखी है. पार्टी उम्मीदवार कुसुम देवी ने RJD के मोहन प्रसाद को चुनाव में हरा दिया.
Nov 06, 2022 12:17 (IST)
Dhamnagar ByElection Results:धामनगर में भाजपा बीजद से आगे
ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने बीजू जनता दल (बीजद) की प्रत्याशी एवं अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंबाती दास पर 3,261 मतों की बढ़त बना ली है.
Nov 06, 2022 12:03 (IST)
Mokama ByElection Results: जीत पर क्या बोलीं RJD उम्मीदवार नीलम देवी
हमारी जीत पहले से ही तय थी. हमने पहले ही कहा था कि कोई टक्कर में नहीं है. सिर्फ एक औपचारिकता थी वो भी पूरी हो गई. मोकामा बाबा परशुराम की धरती है. जनता किसी बहकावे में नहीं आएगी. विधायक जी ने जो विकास किया है जनता उसी का फल दे रही है: मोकामा सीट से RJD उम्मीदवार नीलम देवी
Nov 06, 2022 12:02 (IST)
आदमपुर उपचुनाव परिणाम : छठे राउंड की काउंटिंग के बाद BJP उम्मीदवार आगे
हरियाणा की आदमपुर सीट पर छठे राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई 35,686 वोटों के साथ आगे बने हुए हैं.
Nov 06, 2022 11:48 (IST)
मोकामा चुनाव परिणाम: RJD की नीलम देवी ने बीजेपी प्रत्याशी को हराया
बिहार के मोकामा विधानसभा उपचुनाव में राजद ने एक बार फिर जीत दर्ज कर ली है. राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने बीजेपी प्रत्याशी को 21 हजार से अधिक मतों से पराजित किया.
Nov 06, 2022 11:34 (IST)
Gola Gorakhnath ByElection Results: भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी को मिली बड़ी बढ़त
उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरी ने 76,765 वोटों से बढ़त बना ली है. समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी पीछे चल रहे हैं.
Nov 06, 2022 11:30 (IST)
Gopalganj ByElection Results: 18 राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार आगे
बिहार के गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार 18 राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी को 53694 मत मिले हैं वहीं राजद उम्मीदवार को 51989 मत मिले हैं.
Nov 06, 2022 11:28 (IST)
Andheri East ByElection 2022: शिवसेना नेता ऋतुजा लटके आठवें राउंड में आगे
अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना नेता ऋतुजा लटके छठे राउंड में आगे चल रही हैं.  शिवसेना  उम्मीदवार को  29033  मत मिले हैं. आपकी अपनी पार्टी (पिपल्स) के उम्मीदवार को  819 मत मिले हैं.

Nov 06, 2022 11:23 (IST)
Munugode ByElection Results: चौथे राउंड की मतगणना के बाद टीआरएस आगे
मुनुगोड़े उपचुनाव के लिए चार दौर की मतगणना के बाद टीआरएस उम्मीदवार कूसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी 26,443 मत मिले हैं वहीं भाजपा उम्मीदवार कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी 25,729 को मत मिले हैं. 
Nov 06, 2022 11:18 (IST)
Dhamnagar ByElection Results: चौथे राउंड के रुझानों के बाद बीजेपी प्रत्याशी आगे
ओडिशा के धामनगर विधानसभा उपचुनाव में चौथे राउंड के रुझानों के मुताबिक भाजपा के सूर्यवंशी सूरज 12,892 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजद के प्रत्याशी हैं.
Nov 06, 2022 10:46 (IST)
Munugode ByElection Results:मतगणना में टीआरएस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर जारी
 तेलंगाना में मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को पहले चरण की मतगणना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढत बना ली थीं. लेकिन चौथे दौर की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी ने बढ़त बना ली. इस लिहाज से देखा जाए तो यहां थोड़ी-थोड़ी देर में टीआरएस और बीजेपी एक-दूसरे से आगे निकलती नजर आ रही है.
Nov 06, 2022 10:39 (IST)
गोला गोकर्णनाथ चुनाव परिणाम: 7वें राउंड की काउंटिंग के बाद BJP उम्मीदवार आगे
उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अमन गिरि ने बढ़त बना ली है. गिरि सातवें राउंड में 8672 वोटों से आगे चल रहे हैं. फिलहाल वो समाजवादी पार्टी (सपा) के विनय तिवारी पर बढ़त बनाए हुए हैं. मतगणना सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरंभ हो गई.
Nov 06, 2022 10:37 (IST)
बीजेपी ने हिमाचल चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे.
Nov 06, 2022 10:31 (IST)
Munugode ByElection Results: बीजेपी उम्मीदवार 1100 मतों से आगे
मुनुगोड़े उपचुनाव के लिए चौथे दौर की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी 1100 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
Nov 06, 2022 10:27 (IST)
मोकामा चुनाव परिणाम: RJD की नीलम देवी आगे
मोकामा विधानसभा उपचुनाव में शुरुआती रुझानों के मुताबिक 9वें राउंड की मतगणना के बाद RJD की नीलम देवी 35,036 मतों के साथ आगे चल रही हैं. बीजेपी की सोनम देवी 24,299 वोटों से पीछे हैं.
Nov 06, 2022 10:23 (IST)
Nov 06, 2022 10:17 (IST)
Munugode ByElection Results:पहले चरण की मतगणना में टीआरएस ने बनाई बढ़त
तेलंगाना में मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को पहले चरण की मतगणना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रही है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहले चरण में टीआरएस प्रत्याशी को 6,096 मत मिले हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4,904 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार को 1,877 वोट हासिल हुए हैं.
Nov 06, 2022 10:13 (IST)
Mokama ByElection Results: मोकामा में RJD उम्मीदवार नीलम देवी सात राउंड के बाद आगे
मोकामा में RJD उम्मीदवार नीलम देवी सांतवें राउंड के बाद आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर  भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी हैं. नीलम देवी 9539 मतों से आगे है.
Nov 06, 2022 10:11 (IST)
Andheri East ByElection 2022: शिवसेना नेता ऋतुजा लटके तीसरे राउंड में आगे
अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना नेता ऋतुजा लटके तीसरे राउंड में आगे चल रही हैं. आपकी अपनी पार्टी (पिपल्स) के नेता दूसरे नंबर हैं उन्हें 432 मत अब तक मिले हैं वहीं शिवसेना  उम्मीदवार को 11361 वोट मिले हैं.
Nov 06, 2022 10:10 (IST)
Andheri East ByElection 2022: शिवसेना नेता ऋतुजा लटके दूसरे राउंड में आगे
अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना नेता ऋतुजा लटके दूसरे राउंड में आगे चल रही हैं. आपकी अपनी पार्टी (पिपल्स) के नेता दूसरे नंबर हैं उन्हें 339 मत अब तक मिले हैं वहीं शिवसेना  उम्मीदवार को 7817 वोट मिले हैं.
Nov 06, 2022 10:08 (IST)
Gola Gorakhnath ByElection Results: भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी सात राउंड के बाद आगे
लखीमपुर गोला विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी सातवें राउंड में 8672 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Nov 06, 2022 09:59 (IST)
Gopalganj ByElection Results: आठ राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार आगे
बिहार के गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार आठ राउंड के बाद  995 मतों से आगे चल रहे हैं.
Nov 06, 2022 09:56 (IST)
Gola Gorakhnath ByElection Results: भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी चौथे राउंड में आगे
लखीमपुर गोला विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी चौथे राउंड में 5008 वोटों से आगे चल रहे हैं. 
Nov 06, 2022 09:49 (IST)
Adampur Bypoll Results : पहले चरण की मतगणना के बाद भाजपा के भव्य बिश्नोई आगे
हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गणना का कार्य जारी है. पहले चरण की मतगणना के बाद भाजपा के भव्य बिश्नोई आगे चल रहे हैं.  भव्य बिश्नोई को 6,399 वोट मिले हैं वहीं कांग्रेस के जय प्रकाश को 3,567 वोट मिले हैं.

Nov 06, 2022 09:40 (IST)
Gola Gorakhnath ByElection Results:चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी आगे
उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए मतों की गणना का कार्य जारी है.  चौथे राउंड में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी 5008 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Nov 06, 2022 09:38 (IST)
Andheri East ByElection 2022: शिवसेना नेता ऋतुजा लटके पहले राउंड में आगे
अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना नेता ऋतुजा लटके पहले राउंड में आगे चल रही हैं.आपकी अपनी पार्टी (पिपल्स) के नेता दूसरे नंबर हैं उन्हें 222 मत अब तक मिले हैं वहीं शिवसेना  उम्मीदवार को 4277 वोट मिले हैं.
Nov 06, 2022 09:28 (IST)
Election 2022 Results : गोपालगंज और मोकामा सीट पर मतगणना जारी
बिहार उपचुनाव परिणाम : गोपालगंज और मोकामा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी
Nov 06, 2022 09:24 (IST)
Adampur ByElection Results: भव्य बिश्नोई मतगणना के शुरुआती चरण में आगे
Nov 06, 2022 09:18 (IST)
Gola Gorakhnath ByElection Results:बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरी शुरुआती रुझानों में आगे
यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट से भाजपा उम्मीदवार अमन गिरी शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर हैं सपा उम्मीदवार विनय तिवारी हैं.

Nov 06, 2022 09:16 (IST)
Gopalganj ByElection Results: RJD उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता शुरुआती रुझानों में आगे
बिहार की गोपालगंज सीट से RJD उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी हैं.

Nov 06, 2022 09:11 (IST)
Mokama ByElection Results: मोकामा में RJD उम्मीदवार नीलम देवी शुरुआत रुझानों में आगे
मोकामा में RJD उम्मीदवार नीलम देवी शुरुआत रुझानों में आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर  भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी हैं.
Nov 06, 2022 09:07 (IST)
Adampur ByElection Results: कुलदीप बिश्नोई को आदमपुर सीट पर जीत का भरोसा
हरियाणा में भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा हैं कि उन्हें चुनाव जीत का भरोसा है. उनके बेटे भव्य बिश्नोई अदमापुर में पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं. 
Nov 06, 2022 08:46 (IST)
Andheri East ByElection 2022:अंधेरी (पूर्व) विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू
महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्व) उपचुनाव के लिए मतगणना रविवार सुबह मुंबई नगर निकाय के एक स्कूल में शुरू हुई.  सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना प्रक्रिया में 200 से अधिक अधिकारी शामिल हैं.  इसमें 19 चरण में मतगणना होगी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुंबई पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 300 कर्मियों की नियुक्ति की है.
Nov 06, 2022 08:44 (IST)
Munugode ByElection Results:मुनुगोड़े उपचुनाव की मतगणना में तीन स्तरीय सुरक्षा के बंदोबस्त
तेलंगाना की मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है.मतगणना के लिए तीन स्तर की सुरक्षा प्रदान की गई है, पहली यानी अंदरूनी स्तर वाले क्षेत्र का प्रबंधन केंद्रीय बलों द्वारा किया जा रहा है जबकि बाहरी दो स्तर को राज्य पुलिस द्वारा मजबूत किया जा रहा है.
Nov 06, 2022 08:36 (IST)
Adampur ByElection Results: आदमपुर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू

हरियाणा में आदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना रविवार को यहां शुरू हो गई. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई. हिसार में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन नवंबर को हुए उपचुनाव में 76.45 प्रतिशत मतदान हुआ था. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई के विधायक पद से इस्तीफा देने और अगस्त में कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाने के बाद उपचुनाव कराना पड़ा था.
Nov 06, 2022 08:16 (IST)
Andheri East ByElection 2022: मुंबई की अंधेरी (ईस्ट) सीट के उपचुनाव की मतगणना शुरू
मुंबई की अंधेरी (ईस्ट) सीट के उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इस सीट पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की ऋतुजा लटके सहित कुल 7  उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा ने अपने उम्मीदवार मूरजी पटेल का नामांकन वापस ले लिया था. 
Nov 06, 2022 08:07 (IST)
उपचुनाव परिणाम : उपचुनाव की मतगणना शुरू
6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना शुरू, तेलंगाना और बिहार में कड़ी टक्कर
Nov 06, 2022 07:57 (IST)
Adampur ByElection Results : मतगणना शुरू होने से पहले आदमपुर से BJP उम्मीदवार भव्य बिश्नोई
हरियाणा :  यह चुनाव जीत या हार का नहीं है, बल्कि जीत के अंतर के बारे में है. मुझे अपने आदमपुर परिवार से शुरू से ही आशीर्वाद मिला है, मुझे विश्वास है कि लोग कुछ ही घंटों में एक बार फिर दिवाली मनाएंगे.
Nov 06, 2022 06:48 (IST)
छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना आज होगी. उपचुनाव वाली इन सीटों में पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के परिवार का गढ़ कही जाने वाली हरियाणा की आदमपुर सीट भी शामिल है. उपचुनाव नतीजों से संबंधित 10 बड़ी बातें...
Nov 06, 2022 06:19 (IST)
ByElection Results : कुछ ही देर में शुरू होगी वोटों की गिनती
कुछ ही देर में शुरू होगी छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना. बिहार में मोकामा और गोपालगंज सीट, महाराष्ट्र में मुंबई की अंधेरी ईस्ट, हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना के मुनूगोड़े, यूपी में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा की धामनगर सीट पर हुए थे चुनाव.