लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur kheri violence) पर अब 15 नवंबर को अगली सुनवाई होगी.यूपी सरकार की तरफ से पेश हरीश साल्वे ने कहा कि सोमवार या मंगलवार का समय दीजिए. हम किसी चीज पर काम कर रहे हैं, ये लगभग पूरा हो चुका है. कोर्ट ने यूपी सरकार की समय देने की मांग मान ली है. अब तक की 4 सुनवाई में कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाई है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज को जांच की निगरानी के लिए नियुक्त करने की बात कही थी. वहीं अरुणाचल में चीन के निर्माण पर भारत की पहली प्रतिक्रिया आई है. केंद्र सरकार ने जोर देकर कहा है कि भारत ने अपनी भूमि पर चीन के अवैध कब्जे को स्वीकार नहीं किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा, 'चीन ने दशकों से अवैध कब्जे वाले इलाकों सहित सीमावर्ती इलाकों में अतीत में निर्माण गतिविधियां की है. भारत ने अपनी जमीन पर न तो चीन के अवैध कब्जे को कभी स्वीकार किया है, न ही इसने अनुचित चीनी दावों को स्वीकार किया है. 'उन्होंने कहा कि सरकार ने हमेशा इस बात से अवगत कराया है और आगे भी बीजिंग को इससे अवगत कराता रहेगा. NDTV ने सबसे पहले चीन द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए भारतीय क्षेत्र में चीन की ओर से गांव बसाने की जानकारी दी थी. उधर, आज
वहीं यूपी स्थित गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के बाद निलंबित हुए डॉक्टर कफील खान को बर्खास्त कर दिया गया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके इसे दुर्भावना से प्रेरित बताया है. डॉ कफील खान का कहना है कि वह योगी सरकार के फैसले के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.
लगातार बारिश और बाढ़ से बेहाल चेन्नई में बारिश का रेड अलर्ट वापस लिया गया है. चेन्नई एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही फिर शुरू हो गई है. भारी बारिश और तेज़ हवाओं के चलते शाम 6 बजे तक फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी गई थीं.
UPDATES:
भारतीय रेल मंत्रालय ने ट्रेनों के संचालन को लेकर आज शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है. अब सभी ट्रेने पहले की तरह चलेंगी, यानी अब ट्रेनें पुराने नंबर से और पुराने किराए पर चलेंगी. मंत्रालय ने स्पेशल नंबर के तौर पर चलने वाली ट्रेन को अब रेगुलर ट्रेन नंबर पर चलाने का आदेश दिया है.
वायनाड जिले में नोरोवायरस मामलों की पुष्टि होने के एक दिन बाद शुक्रवार को केरल सरकार ने कहा कि लोगों को इस संक्रामक वायरस के खिलाफ सजग रहने की जरूरत है. इसके संक्रमण से पीड़ित को उल्टी और दस्त होने लगते हैं. दो सप्ताह पहले वायनाड जिले के विथिरी के पास पुकोडे में एक पशु चिकित्सा महाविद्यालय के लगभग 13 छात्रों में दुर्लभ नोरोवायरस संक्रमण की सूचना मिली थी.
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अजय चंद्रा और संजय चंद्रा की 18 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. इसमे 2 बेनामी संपत्ति भी शामिल हैं. जब्त की गई संपत्तियों में गुरुग्राम का एक मल्टीप्लेक्स और गुरुग्राम-लखनऊ की 6 कमर्शियल प्रॉपर्टी शामिल हैं. इनमें 24 बैंक एकाउंट और FDR शामिल हैं. ये सभी संपत्ति 2 अन्य प्राइवेट कंपनियों के नाम पर हैं, जिनपर परोक्ष रूप से चंद्रा बन्धुओं का स्वामित्व है.
दिल्ली की एक अदालत ने पिछले साल यहां दंगों के दौरान एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या को सुनियोजित हमला बताते हुए वारदात के चार आरोपियों के खिलाफ हत्या, दंगा और आपराधिक साजिश के आरोप तय किए हैं. अनवर हुसैन, कासिम, शाहरुख और खालिद अंसारी पर 25 फरवरी, 2020 को आंबेडकर कॉलेज के पास दीपक नाम के एक व्यक्ति की कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने का आरोप है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, रक्तस्रावी आघात के कारण उसकी मौत हुई.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने चीन (China) को भारत के लिए सुरक्षा के लिहाज से सबसे बड़ा खतरा बताया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल रावत ने कहा, 'भारत के लिए चीन सुरक्षा के लिहाज से बड़ा खतरा बन गया है और हजारों की संख्या में सैनिक और हथियार, जो नई दिल्ली ने हिमालयी सीमा को सुरक्षित करने के लिए पिछले साल भेजे थे, लंबे समय तक बेस पर वापस नहीं लौट सकेंगे.
दो छात्रों के लिए NEET-UG की दोबारा परीक्षा कराने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने टेस्ट बुकलेट और आंसर बुकलेट मैच ना करने पर दोबारा परीक्षा के आदेश रद्द कर दिया है. सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से SG तुषार मेहता ने कहा कि 16 लाख बच्चों ने परीक्षा दी है. अगर इन दो को अनुमति मिली तो ऐसे केस आने शुरू होंगे. फिर ये पैटर्न बन जाएगा. हर साल छात्र इसी तरह फिर से परीक्षा मांगेंगे.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है. वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट इलाके का है.
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई शुरू हो गई है. CJI एनवी रमना , जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ कर रही है सुनवाई.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सोनिया गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. पहले वह प्रियंका गांधी से मिलेंगे. उसके बाद सोनिया गांधी से मुलाकात होगी.
देश में पिछले 24 घंटे में (Coronavirus) 12,516 नए केस सामने आए और 501 लोगों की मौत हुई है. भारत में इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34, 414,186 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,155 लोग ठीक हुए, अब तक कुल 33,814,080 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 462,690 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 53,81,889 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,10,79,51,225 वैक्सीनेशन हो चुका है.
शुक्रवार की सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर विजिबिलिटी कम रही, लेकिन उड़ानों का संचालन सुचारू रूप से होता रहा. रनवे सामान्य रूप से चल रहे हैं : अधिकारी
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (सपा) के लोगों को चुनौती देता हूं, जो (इतिहास) नहीं पढ़ते हैं. विभाजन मुसलमानों के कारण नहीं बल्कि जिन्ना के कारण हुआ था. उस समय, केवल वही मुसलमान वोट दे सकते थे जो नवाब या डिग्री धारकों की तरह प्रभावशाली थे. कांग्रेस और उस समय के नेता विभाजन के लिए जिम्मेदार थे."
गुलाम नबी आजाद ने सलमान खुर्शीद की किताब ''सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन अवर टाइम्स'' को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंंने खुर्शीद की किताब के एक विवादास्पद हिस्से को "तथ्यात्मक रूप से गलत" करार दिया है.
3 नवंबर को पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी में केंद्र सरकार की ओर से की गई कटौती और फिर कई राज्यों की ओर से वैट घटाने के बाद से ही पेट्रोल-डीजल के दामों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कोई संशोधन नहीं किया है.
कोरोना वायरस को हराने के लिए देशव्यापी टीकाकरण अभियान चल रहा है. इस बीच, भारतीय वैक्सीन, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के आंकड़े प्रकाशित हुए हैं. द लैंसेट जर्नल के मुताबिक, कोवैक्सीन वायरस के अधिक तेजी से संक्रमण फैलाने वाले डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के खिलाफ 65.2 प्रतिशत प्रभावी है. देश और दुनिया में कोविड का डेल्टा स्वरूप अब भी चिंता का विषय बना हुआ. भारत में कोरोना की दूसरी लहर के पीछे भी डेल्टा वेरिएंट है, ऐसा माना जा रहा है.