जम्मू-कश्मीर में सब कुछ सामान्य होने के बीजेपी के दावे ''खोखले'' साबित हुए: कांग्रेस

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रजनी पाटिल ने कहा, जम्मू कश्मीर में निर्दोषों, अल्पसंख्यकों को आतंकवादियों द्वारा मारा जा रहा है, जो बहुत ही गंभीर और चौंकाने वाला

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
जम्मू:

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रजनी पाटिल ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ सामान्य होने के केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार के दावे बेगुनाहों के खिलाफ जारी हिंसा की घटनाओं से ''खोखले'' साबित हुए हैं. कांग्रेस के एक प्रवक्ता के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के लिए पार्टी प्रभारी पाटिल ने यहां पहुंचकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मौजूदा स्थिति की समीक्षा की.

कांग्रेस नेता ने कहा, "भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के घाटी में सब कुछ सामान्य होने के दावे पूरी तरह से खोखले साबित हुए हैं और निर्दोषों, विशेष रूप से अल्पसंख्यकों को दिन-प्रतिदिन आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाकर मारा जा रहा है, जो बहुत ही गंभीर और चौंकाने वाला है."

पाटिल ने पुंछ जिले के मेंढर और सुरनकोट के अलावा राजौरी जिले के थानमंडी के वन क्षेत्रों में सुरक्षाबलों के एक अभियान में दो जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) सहित नौ जवानों की मौत पर भी चिंता व्यक्त की.

कांग्रेस नेता ने कहा, "केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन निर्दोष लोगों की रक्षा करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं. घाटी में निर्दोष एवं चुनिंदा लोगों को पिछले दो साल से अधिक समय से निशाना बनाया जा रहा है और अब घाटी में राष्ट्रवादी लोगों के लिए स्थिति बदतर और असुरक्षित हो गई है."

उन्होंने कहा कि शांतिप्रिय लोग, विशेष रूप से अल्पसंख्यक खतरा महसूस कर रहे हैं और अपनी जान की सुरक्षा के लिए घाटी छोड़कर जा रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Police Constable Murder Case के आरोपी का Encounter, Sangam Vihar में हुई मुठभेड़
Topics mentioned in this article