सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मसाज लेने वाला वीडियो वायरल, भाजपा ने केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया

भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का हवाला देते हुए कहा आम आदमी पार्टी (आप) ‘स्पा और मसाज पार्टी’ बन गई है. उन्होंने केजरीवाल को जेल में जैन के आचरण की व्याख्या करने की चुनौती दी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सत्येंद्र जैन ईडी द्वारा दर्ज धनशोधन मामले में वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन वीडियो पर आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर शनिवार को सवाल उठाया जिनमें तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन जेल कोठरी में कथित तौर पर मालिश कराते और आगंतुकों का स्वागत करते दिखते हैं. भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का हवाला देते हुए कहा आम आदमी पार्टी (आप) ‘स्पा और मसाज पार्टी' बन गई है. उन्होंने केजरीवाल को जेल में जैन के आचरण की व्याख्या करने की चुनौती दी.

भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘केजरीवाल अब कहां छिपे हैं. जैन नियमों और जेल कानूनों का उल्लंघन करते हुए अपनी कोठरी में मालिश कराते और आगंतुकों से मिलते देखे जा सकते हैं. जेल में यह वीवीआईपी संस्कृति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.'' उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जैन को पांच महीने से अधिक समय तक सलाखों के पीछे रहने के बावजूद अपनी सरकार में मंत्री पद से नहीं हटाया है.

जैन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धनशोधन मामले में वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद हैं. एजेंसी ने इस महीने की शुरुआत में एक अदालत को सूचित किया था कि मंत्री जेल में मालिश करा रहे हैं और अन्य सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं. भाटिया ने आरोप लगाया कि वीडियो में जैन के जेल की कोठरी में आगंतुकों से मिलते और उनके साथ चर्चा करते हुए दिखने से संकेत मिलता है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने अरुणाचल के पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, जानें इसकी खासियतें

ये भी पढ़ें : VIDEO : ...जब कव्वाली कार्यक्रम के बीच AIMIM सांसद पर होने लगी नोटों की बारिश

Advertisement

ये भी पढ़ें : "डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी करने को कहा" : सत्येंद्र जैन के 'मसाज' VIDEO पर AAP का BJP पर निशाना

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence | मुर्शिदाबाद में क्यों बहा मासूमों का खून | Mamata Banerjee| Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article